विंडीज दौरे के लिए पाकिस्तान टी20 और वनडे टीम का ऐलान, फटाफट फॉर्मेट में हुई स्टार पेसर की वापसी

West Indies vs Pakistan: पाकिस्तानी सेलेक्टरों ने पूर्व कप्तान बाबर आजम को टी20 टीम से फिलहाल दूर रखा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
West Indies vs Pakistan: पाकिस्तान टीम दौरे में पहला मैच 1 अगस्त को खेलेगी
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आगामी विंडीज दौरे के लिए टी20 और वनडे टीमों की आधिकारिक घोषणा की है
  • अनुभवी पेसर शाहीन आफरीदी की टी20 टीम में वापसी हुई है, बाबर आजम वनडे टीम में शामिल
  • टी20 टीम की कप्तानी सलमान आगा के पास, वनडे टीम का नेतृत्व मोहम्मद रिजवान करेंगे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नयी दिल्ली:

Pakistan vs West Indies: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आगामी विंडीज दौरे के लिए टी20 और वनडे टीम (Pakitan team is announced) का ऐलान कर दिया है. इस चयन की सबसे खास बात यह रही है कि अनुभवी पेसर शाहीन आफरीदी (Shaheen Afridi) की टी20 टीम में वापसी हुई है, तो बाबर आजम (Babar Azam) को वनडे टीम में रखा गया है, लेकिन टी20 टीम से उन्हें दूर रखा गया है.  उम्मीद के अनुसार टी20 टीम की कमान सलमान आगा के हाथों में है, जबकि वनडे टीम का नेतृत्व विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान करेंगे. चलिए आप सीधा टीम पर नजर दौड़ा लें कि वनडे और टी20 टीम में कौन-कौन हैं. 

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच होगा महामुकाबला!, BCCI जल्द कर सकता है ऐलान

विंडीज दौरे के लिए पाकिस्तान टी20 टीम

सलमान आगा (कप्तान), अबराम अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमां, हैरिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हैरिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सैम अय्यूब, शाहीन शाह आफरीदी और सूफियां मोकिम

विंडीज दौरे के लिए वनडे टीम

मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा (उप-कप्तान), अब्दुल्लाह शफीक, अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमां, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, मोहम्मद हैरिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, नसीम शाह सैम अय्यूब, शाहीन शाह आफरीदी और सूफियां मोकिम

Advertisement
Featured Video Of The Day
Aniruddhacharya के लड़कियों पर विवादित बयान को लेकर सुनिए क्या बोलीं महिला आयोग अध्यक्ष बबीता चौहान