पाकिस्तानी गेंदबाज करता है अजीबोगरीब तरीके से गेंदबाजी, बल्लेबाजों की हो जाती है ऐसी हालत, देखें Video

Big Bash League 2021-22: बिग बैश लीग 2021-22 की शुरूआत हो चुकी है. फैन्स को क्रिकेट का भरपूर डोज मिल रहा है. अबतक इस सीजन में 9 मैच खेले जा चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
पाकिस्तान के गेंदबाज की बॉलिंग एक्शन देखकर हर कोई हैरान
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
20 साल के पाकिस्तानी स्पिनर सैयद फरीदून को मिला बिग बैश में खेलने का मौका
सैयद फरीदून की गेंदबाजी एक्शन है हैरान करने वाली
बिग बैश लीग के पहले ही मैच में मिला मौका

Big Bash League 2021-22: बिग बैश लीग 2021-22 की शुरूआत हो चुकी है. फैन्स को क्रिकेट का भरपूर डोज मिल रहा है. अबतक इस सीजन में 9 मैच खेले जा चुके हैं. टूर्नामेंट में अबतक बल्लेबाज औऱ गेंदबाजों का करिश्मा देखने को मिला है. वहीं, दूसरी ओर एक पाकिस्तानी गेंदबाज के एक्शन ने फैन्स को हैरान कर दिया है. बिग बेश लीग के इस सीजन में 5 दिसंबर को खेले गए मैच में मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) की ओर से खेलने वाले पाकिस्तान के 20 साल के चाइनामैन स्पिनर सैयद फरीदून (Syed Faridoun) ने अपनी गेंदबाजी कला से फैन्स का दिल जीतने में सफलता पाई है.

शेन वार्न ने चुने मौजूदा समय के टॉप 5 टेस्ट बल्लेबाज, भारत का यह दिग्गज भी लिस्ट में

सैयद फरीदून के नाम की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. बता दें कि क्रिकेट की दुनिया में हमने पॉल एडम्स और शिविल कौशिकी जैसे गेंदबाज की विचित्र गेंदबाजी एक्शन को देखा है. अब उस लिस्ट में फरीदून का नाम भी जुड़ गया है. सोशल मीडिया पर फरीदून की गेंदबाजी एक्शन का वीडियो भी शेयर किया गया है. 

Advertisement
Advertisement

सैयद ने टूर्नामेंट के 2021-22 सीजन में सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ बिग बैश लीग में डेब्यू किया, हालांकि उनका एक्शन अनोखा था, सिडनी के बल्लेबाज उनके चार ओवरों में 37 रन बनाने में सफल रहे थे. इस मैच को सिडनी की टीम 152 रन से जीतने में सफल रही थी. इसके अलावा बात करें टूर्नामेंट की तो अबतक इस खबर को लिखे जाने तक सिडनी ने 3 मैच में 2 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर जगह बना ली है. बता दें कि टूर्नामेंट का फाइनल 28 जनवरी को खेला जाएगा. 

Advertisement

वॉर्नर ने दिखाया साउथ स्टार अल्लू अर्जुन वाला धांसू अंदाज, देखकर कोहली ने पूछा, दोस्त क्या तुम ठीक हो?

Advertisement

अजीबोगरीब तरीके से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज में सबसे ज्यादा सफल पॉल एडम्स ही रहे हैं
पॉल एडम्स (Paul Adams) की गेंदबाजी एक्शन किसी अजूबे से कम नहीं थी. क्रिकेट की दुनिया में ऐसे काफी कम गेंदबाज सफल हुए हैं जिनकी गेंदबाजी एक्शन समझ के परे रहती है. सिर्फ पॉल एडम्स ही एक ऐसे गेंदबाज रहे हैं जिन्होंने अपनी अजीब गेंदबाजी एक्शन के बाद भी ज्यादा से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेले. एडम्स ने 45 टेस्ट मैच खेलते हुए 134 विकेट लिए, वहीं, वनडे में 24 मैच खेलकर 29 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे थे.

विराट कोहली से किसने छीनी कप्तानी?.

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack को लेकर अब तक क्या हुए 5 बड़े खुलासे? | Do Dooni Chaar | Terror Attack Video
Topics mentioned in this article