"हम कौम से मांफी मांगते हैं..." शान मसूद ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने पर दिया बड़ा बयान, बताया कौन है जिम्मेदार

Pakistan vs Bangladesh Test Series: पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ पहली बार टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं जब पाकिस्तानी कप्तान मीडिया के सामने आए तो उन्होंने हार की जिम्मेदारी लेते हुए देश से माफी मांगी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Shan Masood: शान मसूद ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद देश से माफी मांगते हुए हार की जिम्मेदारी ली है

शान मसूद की अगुवाई में पाकिस्तानी टीम को बीते दो दशकों की अपनी सबसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. बीते 22 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है जब बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया है. पाकिस्तानी दौरे पर गई बांग्लादेश ने रावलपिंडी में हुए सीरीज के दोनों मैचों में जीत दर्ज करके इतिहास रच दिया. बांग्लादेश ने पहले टेस्ट में जहां 10 विकेट से जीत दर्ज की तो दूसरे टेस्ट में टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. पहले टेस्ट में पाकिस्तान ने पहली पारी के आधार पर बांग्लादेश पर बढ़त हासिल की थी और उसे वहां से हार का सामना करना पड़ा, जबकि दूसरी पारी में भी पाकिस्तान के पास मामूल बढ़त थी, लेकिन टीम के बल्लेबाजों ने बांग्लादेश के तेज आक्रमण के सामने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया.

पाकिस्तान ने रावलपिंडी की पिच को ध्यान में रखते हुए प्लेइंग इलेवन का सेलेक्शन किया था. हालांकि, इसको लेकर कई सवाल उठे थे, लेकिन कोच और कप्तान दोनों ने टीम मैनेजमेंट के फैसले को सही ठहराया था. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ 0-2 से सीरीज गंवाने के बाद जब शान मसूद मीडिया के सामने आए तो उनसे कई सवाल पूछे तीखे सवाल पूछे गए. इस दौरान शान मसूद ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि वो देश से माफी मांगते हैं.

शान मसूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,"टेस्ट क्रिकेट जो है, वो अलटिमेट फॉर्मेट है गेम का और इसमें आपको अनुभव चाहिए. आप अपनी टीम के टेस्ट मैच निकाल के देख लें ओवरऑल टेस्ट मैचों के नंबर और कितने टाइम में हम खेलते हैं, ये एक चीज है जो जिसे एक देश के तौर पर हमें इस पर काम करना होगा. हमें ज्यादा टेस्ट क्रिकेट खेलनी होगी. हमें घरेलू क्रिकेट में ज्यादा रेड बॉल क्रिकेट खेलनी होगी, जो फॉर्मेट आप खेलेंगे आपको उसके प्लेयर्स मिलेंगे. ऐसा नहीं हो सकता है कि आप टी 20 क्रिकेट खेले और उससे आपको टेस्ट का प्लेयर मिले."

वहीं टीम सेलेक्शन को लेकर शान मसूद ने कहा,"सेलेक्शन में बहुत बढ़िया, जो सेलेक्टर्स के साथ...पूरी टीम सेलेक्ट हुई है, जब टीम मैनेजमेंट होती है, प्लेइंग इलेवन की बात होती है तो मुझे लगता है कि हम लोग एक डेमोक्रेटिक तरीके से देखते हैं. सारी चीजें विचार की जाती हैं. जैसे आपने पहले टेस्ट में देखा हम काफी क्लियर थे कि हमें कौन सी प्लेइंग इलेवन खिलानी थी. सेकेंड टेस्ट में, जाहिर सी बात है वो चार दिन का हो गया था, मौसम उसमें आया था कि हम दूसरा स्पिनर खिलाएं, या हम चार तेज गेंदबाज खिलाएं. हमने उसमें टाइम लिया. हमने बिल्कुल आखिरी वक्त वो फैसला लिया. सेलेक्शन में भी सेम बिल्कुल है, लचीलापन भी है और देखे हम कोशिश यह करते हैं कि हम बेस्ट संभावित फैसला ले. और कभी कभार चीजें गलत होंगी, इंसान हैं, दिन के आखिरी में."

वहीं बांग्लादेश से मिली हार को लेकर शान मसूद ने कहा,"मैंने पिछले टेस्ट में भी कहा था, जो भी हार होगी, उसकी जिम्मेदारी लूंगा. हम कौम से मांफी मांगते हैं. पिछले मैच में भी किया था. अभी भी करेंगे लेकिन देखेंगे. बात यह है कि हमें किस तरह से अपनी क्रिकेट को बेहतर करना है. यह सबका कॉमन गोल होना चाहिए. जहां हम अच्छा नहीं खेलेंगे वहां हम खुद हाथ खड़ा करेंगे और कहेंगे कि हम अच्छा नहीं खेले. लेकिन मुझे लगता है कि अभी मेन फोक्स यह है कि हम इस चीज को कैसे बेहतर करें."

Advertisement

यह भी पढ़ें: Shan Masood: बांग्लादेश से मिली शर्मनाक हार के बाद कप्तानी से इस्तीफा देंगे शान मसूद? दिया ये जवाब

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनाई डिवाइड एंड रूल पॉलिसी...PCB पर पूर्व कप्तान ने लगाया बड़ा आरोप

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections: महिलाओं को 10 हजार... अच्छी रेवड़ी या बुरी? Expert ने क्या बताया? | Bihar Politcs
Topics mentioned in this article