Champions Trophy: "अब तो दिल से दुआ है..." पाकिस्तान सेमीफाइनल से बाहर, अब बासिल अली ने इस टीम को बताया खिताब का दावेदार

Basit Ali Predicts India will Win Trophy: सेमीफाइनल की रेस से पाकिस्तान के बाहर होने के बाद समीकरण पूरी तरह से बदल गए हैं और ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने अब भारत को ट्रॉफी का प्रबल दावेदार माना है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Basit Ali: बासित अली ने चैंपियंस ट्रॉफी के विजेता को लेकर भविष्यवाणी की है

Champions Trophy 2025, Basit Ali Predict India Will Dominate: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में विराट कोहली के नाबाद शतक के दम पर भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने की कगार पर खड़ा था और बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड की जीत से, इस पर आधिकारिक मुहर लग गई. पाकिस्तान करीब तीन दशक बाद आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा था, ऐसे में घरेलू टीम होने के चलते मोहम्मद रिजवान एंड कंपनी को कई पूर्व खिलाड़ियों ने खिताब का प्रबल दावेदार माना था. लेकिन पाकिस्तान के बाहर होने के बाद समीकरण पूरी तरह से बदल गए हैं और अब ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने अब भारत को खिताब का दावेदार माना है.

पाकिस्तानी टीम को बताया बकरी

पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने चैंपियंस ट्रॉफी अभियान की शुरुआत की थी. इस मुकाबले में पाकिस्तान को 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि इसके बाद पाकिस्तान को भारत के खिलाफ 6 विकेट से हार मिली. बासित अली ने पाकिस्तानी टीम को लेकर कहा,"मैंने कहा था कि लाहौर में होगा, यह थोड़ी पता था पाकिस्तान टीम इस तरह बकरी बन जाएगी." बासित अली ने आगे कहा,"बकरी बन गए यार, 23 फरवरी को मैच, 23 फरवरी को मैच, 19 तारीख को भूल गए. अब बांग्लादेश वाले मैच में क्या होगा."

भारत को बताया दावेदार

बासित अली ने आगे भारत को चैंपियंस ट्रॉफी का प्रबल दावेदार बताते हुए कहा,"मेरी तरफ से माफी. मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं. मैंने कहा था फाइनल लाहौर में होगा. मुझे नहीं पता था मेरी टीम इतनी बकरी होगी. और अपने ही मुल्क में जिस तरह न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज हारे, और पहला मैच हारे चैंपियंस ट्रॉफी का.बेकार."

Advertisement

बासिल अली ने आगे कहा,"अब तो दिल से दुआ है. एशिया को संभाला हुआ है सिर्फ इंडिया ने. इंडिया ही डॉमिनेट करे, जीते. बेस्ट ऑफ लक, कोई बहुत ही बुरा दिन हो तो माफी. दक्षिण अफ्रीका और इंडिया का फाइनल हो जाए तो ज्यादा अच्छा. टी20 की याद आ जाएगी."

Advertisement

ऐसा रहा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला

बात अगर भारत-पाकिस्तान मैच की करें तो आईसीसी टूर्नामेंटों में पाकिस्तान पर कहर साबित होने वाले विराट कोहली ने एक बार फिर इतिहास को दोहराते हुए नाबाद शतक के साथ रविवार को इस बहुचर्चित मुकाबले में भारत को छह विकेट से जीत दिलाकर चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचा दिया.

Advertisement

भारत की जीत तो दीवार पर लिखी इबारत की तरह साफ हो गई थी लेकिन कशमकश यह थी कि कोहली का शतक बनेगा या नहीं. और फिर आधुनिक क्रिकेट के इस महानायक ने न सिर्फ चौके के साथ 51वां वनडे शतक पूरा किया बल्कि फॉर्म में लौटकर विरोधी टीमों के लिये खतरे की घंटी बजा दी.

Advertisement

जीत के लिये 242 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को 42वें ओवर के बाद चार रन की जरूरत थी. खुशदिल शाह के ओवर में विराट ने पहली गेंद पर एक रन लिया और फिर अक्षर पटेल ने दूसरी गेंद पर एक रन लिया. अब भारत को जीत के लिये दो रन और विराट को शतक के लिए चार रन चाहिये थे. तीसरी गेंद पर एक्स्ट्रा कवर में चौका जड़ने के साथ कोहली के चेहरे पर इत्मीनान की मुस्कान आई.

और इसके साथ ही टीवी पर नजरें गड़ाये बैठे करोड़ों भारतीय क्रिकेट प्रेमी भी खुशी से झूम उठे. लगातार एक तरह से आउट होने, स्पिन के खिलाफ असहज होने और बड़ी पारी नहीं खेल पाने की कई चुनौतियों से उबरते हुए कोहली ने पुराने फॉर्म के दीदार कराए.

(भाषा से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन को SC से बड़ी राहत, कर्नाटक हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक

यह भी पढ़ें: Champions Trophy: कौन जीतेगा चैंपियंस ट्रॉफी? हाशिम अमला ने बताया इन दो टीमों के पास सबसे बेहतरीन मौका

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War | यूक्रेन के बहाने: यूरोप और US आमने-सामने? | Zelensky | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article