Champions Trophy: कभी केन्या के नाम होता था यह शर्मनाक रिकॉर्ड, अब पाकिस्तान के नाम हुआ दर्ज

Pakistan Unwanted Record In Champions Trophy History: पाकिस्तान के नाम एक अनचाहा शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. वह चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में केन्या के बाद दूसरी ऐसी टीम बन गई है, जो मेजबान होने के बावजूद टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Champions Trophy: कभी केन्या के नाम होता था यह शर्मनाक रिकॉर्ड, अब पाकिस्तान के नाम हुआ दर्ज
पाकिस्तानी खिलाड़ी

Pakistan Unwanted Record In Champions Trophy History: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पाकिस्तानी टीम पूरी तरह से बाहर हो चुकी है. टूर्नामेंट का आखिरी मुकाबला उसे आज (27 फरवरी 2025) बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी स्थित रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेलना था. मगर बारिश की वजह से यह मैच शुरू नहीं हो सका और आखिर में अंपायरों को दोनों टीमों के कप्तानों की आपसी सहमती के बाद मैच को रद्द करना पड़ा. जिसके साथ ही ग्रीन टीम के नाम एक अनचाहा शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. वह चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में केन्या के बाद दूसरी ऐसी टीम बन गई है, जो मेजबान होने के बावजूद टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी. 

लीग चरण में पहले न्यूजीलैंड फिर भारत ने दिया शिकस्त 

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लीग चरण में सभी टीमों को तीन-तीन मैच खेलने थे. मगर पाकिस्तान की टीम एक भी मुकाबला अपने नाम करने में नाकामयाब रही. ग्रीन टीम का पहला मुकाबला 19 फरवरी को न्यूजीलैंड के साथ कराची स्थित नेशनल बैंक स्टेडियम में था. जहां पाक टीम को 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा. 

वहीं अपने दूसरे मैच में पाकिस्तानी टीम 23 फरवरी को भारत के साथ दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हुई थी. यहां ग्रीन टीम को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए जीत बेहद जरुरी थी. मगर वहां भी उसे नाकामयाबी हाथ लगी. टीम इंडिया ने विपक्षी टीम को 45 गेंद शेष रहते छह विकेट से करारी शिकस्त दी थी. 

Advertisement

बांग्लादेश के खिलाफ मैच बारिश से धुला 

शुरूआती दो मैचों में मिली शिकस्त के बाद पाकिस्तान की टीम को बांग्लादेश के खिलाफ जीत के साथ टूर्नामेंट से विदाई लेने का सुनहरा मौका था. मगर यह मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. जिसके बाद पाकिस्तान की टीम मेजबान होने के बावजूद एक भी मुकाबला अपने नहीं कर पाई.  

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'एक थाली भरकर केले...', अकरम और शोएब अख्तर ने की पाकिस्तानी खिलाड़ियों की आलोचना तो भड़क गए योगराज सिंह

Advertisement
Featured Video Of The Day
तीनों अमीर देशों के साथ America ने क्या-क्या डील की?
Topics mentioned in this article