WTC 2023-25: स्लो ओवर के कारण ICC ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को दिया झटका, Points Table में भारत को हो गया फायदा

WTC 2025 Points Table: एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट को इंग्लैंड ने जीता, लेकिन इसके बाद भी इंग्लैंड को ज्यादा फायदा नहीं मिल पाया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
WTC 2023-25 points table

WTC 2025 Points Table: एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट को इंग्लैंड ने जीता, लेकिन इसके बाद भी इंग्लैंड को ज्यादा फायदा नहीं मिल पाया. दरअसल, आईसीसी (ICC) ने स्लो ओवर रेट के लिए दोनों टीमों को जुर्माना लगाया जिससे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम को नुकसान हो गया. लेटेस्ट WTC 2025 Points Table में इंग्लैंड 15 प्रतिशत के साथ पांचवें नंबर पर है इंग्लैंड के पास इस समय केवल 9 अंक हैं. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 30 है और वह तीसरे नंबर पर है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अबतक 18 अंक हासिल किए हैं. 

भारत को मिला फायदा
दरअसल, आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को स्लो ओवर के कारण जुर्माना लगा है, जिसके कारण दोनों टीमों को -10 और इंग्लैंड को -19 अंकों की पेनल्टी लगी है. ऐसा होने से भारत को फायदा मिल गया है. भारत ने अबतक केवल 2 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 1 में जीत हासिल की है. भारतीय टीम प्वाइंट्स टेबल में नंबर 2 पर है. ऑस्ट्रेलिया के पास भारत से ज्यादा अंक हैं लेकिन इसके बाद भी टीम इंडिया अपनी जगह नंबर 2 पर बना पाने में सफल रही है. भारत के पास इस समय 16 अंक हैं और वहीं जीत का प्रतिशत 66.67 का है. पहले नंबर पर इस समय पाकिस्तान है. पाकिस्तान की टीम के पास जीत प्रतिशत 100 है और 24 अंक हैं. 

Advertisement
Advertisement

पाकिस्तान ने अबतक 2 टेस्ट मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है जिसके कारण 100 फीसदी जीत का प्रतिशत हासिल करने में सफल रही है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने अबतक WTC 23-25 के नए सर्किल में 5 टेस्ट में 2 में जीत और 2 में हारी है और 1 टेस्ट मैच ड्रा रहा है. 

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के 10 अंक और इंगलैंड के धीमी ओवर गति के लिए 19 अंक काटे गए
आईसीसी ने कहा, "संशोधित नियमों के तहत उन पर निर्धारित समय में प्रत्येक ओवर कम फेंकने के लिए मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना और एक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक काटा गया है, डब्ल्यूटीसी चक्र 2023-25 में प्रत्येक टेस्ट जीतने पर 12 अंक और ड्रॉ होने पर चार अंक दिए जाते हैं. चौथे टेस्ट में धीमी ओवर गति के लिए ऑस्ट्रेलिया के 10 अंक काटे गए, मेजबान इंग्लैंड को हालांकि एशेज सीरीज में ज्यादा नुकसान हुआ और पांच में से चार टेस्ट में धीमी ओवर गति के लिए उसके 19 अंक काटे गए.

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* इशान ने लगातार 3 अर्द्धशतकों से मैनेजमेंट के सामने खड़े किए 3 बड़े सवाल, क्या फैसला लेगा प्रबंधन
* टीम इंडिया ने तीसरे वनडे में भी जारी रखा प्रयोग तो कोच राहुल पर बुरी तरह भड़के फैंस, विराट बने बड़ी वजह

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: PM Modi ने Pakistan और War को लेकर कह दी बड़ी बात | Indian Army | Loc | PoK