WTC Points Table: घर में शर्मसार हुई पाकिस्तान, पॉइंट्स टेबल का हाल देख हो जाएंगे हैरान

Pakistan Finish At Last Position In WTC 2023-25 Points Table: पाकिस्तान के लिए WTC का 2023-2025 चक्र बेहद ही निराशाजनक रहा. पड़ोसी देश ने अंकतालिका में अंतिम पायदान पर रहते हुए अपना सफर खत्म किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पाकिस्तान क्रिकेट टीम

Pakistan Finish At Last Position In WTC 2023-25 Points Table: पड़ोसी देश पाकिस्तान के लिए WTC का 2023-2025 चक्र बेहद निराशाजनक रहा. मसूद एंड कंपनी ने 2023-2025 चक्र में कुल 14 मुकाबले खेले. इस बीच उन्हें महज पांच मुकाबलों में जीत मिली, जबकि नौ मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा. नतीजा ये रहा कि वह अंकतालिका में केवल 27.980 PCT ही हासिल कर पाए. जिसकी वजह से आखिरी पायदान पर रहते हुए उन्होंने अपने सीजन का समापन किया है. 

वहीं बात करें वेस्टइंडीज के बारे में तो उनके लिए भी 2023-2025 चक्र कुछ खास नहीं रहा. इस सीजन में उन्होंने कुल 13 मुकाबलों में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्हें तीन मैचों में जीत नसीब हुई, जबकि आठ मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा. वहीं दो मैच ड्रा रहे. वेस्टइंडीज की टीम ने 2023-2025 चक्र का समापन 28.210 PCT के साथ आठवें स्थान पर रहते हुए किया है. 

आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज को मिली जीत 

पाकिस्तान दौरे पर पहुंची वेस्टइंडीज और मेजबान टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज संपन्न हुई है. जहां पहले मैच में ग्रीन टीम बाजी मारने में तो कामयाब रही, लेकिन आखिरी मुकाबले में वह जीत हासिल करने से चूक गई. जिसकी वजह से उन्हें अंकतालिका में भी शर्मसार होना पड़ा है. 

Advertisement

आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को जीत के लिए 254 रनों का लक्ष्य मिला था. मगर वह लक्ष्य का पीछा करते हुए 133 रनों पर ही ढेर हो गई. टीम के लिए बाबर आजम (31) और मोहम्मद रिजवान (25) जैसे अनुभवी बल्लेबाजों ने जीत दिलाने की भरसक कोशिश की. मगर वह नाकामयाब रहे. नतीजन टीम को 120 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त का सामना करना पड़ा. 

Advertisement

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 की अंकतालिका

69.440 PCT - दक्षिण अफ्रीका 
63.730 PCT - ऑस्ट्रेलिया 
50.000 PCT - भारत 
48.210 PCT - न्यूजीलैंड 
45.450 PCT - श्रीलंका 
43.180 PCT - इंग्लैंड 
31.250 PCT - बांग्लादेश 
28.210 PCT - वेस्टइंडीज 
27.980 PCT - पाकिस्तान 

Advertisement

यह भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, ICC का यह बड़ा सम्मान पाने वाले बनें पहले भारतीय तेज गेंदबाज

Advertisement
Featured Video Of The Day
Climate Change Effect On Air Traffic: गर्म होती आबोहवा से Airplanes के लिए बढ़ने वाली हैं मुश्किलें
Topics mentioned in this article