"फर्जी तौर पर...", गौतम गंभीर के कोच बनने पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट का माथा ठनका, ऐसा आरोप लगाकर मचाया बवाल

Tanveer Ahmed post viral on Gautam Gambhir India Coach: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने गौतम गंभीर के टीम इंडिया के कोच बनने पर रिएक्ट किया है. जिस तरह से तनवरी ने रिएक्ट किया है उसने बवाल मचा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Gautam Gambhir पर भड़का पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर

Tanveer Ahmed on Gautam Gambhir: गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भारतीय टीम (Indian team) में बतौर कोच अपना पदभार संभाल लिया है. गंभीर भारतीय टीम के साथ श्रीलंका के दौरे पर हैं. वहीं, गंभीर के पदभार संभालते ही पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर तनवीर अहमद (Tanveer Ahmed) का माथा ठनक गया है. तनवीर से सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट शेयर कर गंभीर पर बड़ा आरोप लगा दिया है जिसे बवाल मच गया है. तनवीर ने गंभीर पर एक तरह से आरोप लगाया है कि उन्होंने वीवीएस लक्ष्मण की जगह को हथिया लिया है. तनवीर ने अपने पोस्ट में लिखा, "वीवीएस लक्ष्मण को भारतीय टीम का मुख्य कोच होना चाहिए था क्यों कि वो भारत बी टीम के साथ काफी समय से मुख्य कोच के तौर पर  काम कर रहे थे.  हां लगता है गौतम गंभीर 'परची पर आया है.' 

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने अपने पोस्ट में पर्ची शब्द का इस्तेममाल किया है. बता दें कि 'पर्ची' शब्द का तात्पर्य किसी ऐसे व्यक्ति से है जो "स्रोतों या सिफारिशों" के आधार पर अपनी पहुंच बनाता है. यानी पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर को लगता है कि गंभीर फर्जी तरीके से अपनी सिफारिशों का इस्तेमाल कर भारतीय टीम के कोच बने हैं. वही, तनवीर ने ये भी अपने पोस्ट में कहा है कि वीवीएस लक्ष्मण सही मायनें में कोच बनने के हकदार थे. तनवीर का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

दूसरी ओर गंभीर के साथ भारतीय टीम ने पहले अभ्यास सेशन में भाग लिया है. जिसका वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ टी-20और वनडे सीरीज को खेलने के लिए श्रीलंका मे हैं. श्रीलंका के साथ भारतीय टीम का पहला टी-20 मैच 27 अगस्त को खेला जाएगा. बता दें कि टी-20 में भारत की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को मिली है. बतौर कोच गंभीर का यह पहला बड़ा असाइनमेंट हैं, 

Featured Video Of The Day
Waqf कानून: Muslim पक्ष आज क्यों है खुश, Supreme Court से मिली कौन सी ट्रिपल राहत? जानें | Top News