SL vs PAK: श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी पाकिस्तान टीम, जानें पूरा शे़ड्यूल

SL vs PAK Test Cricket: श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच जुलाई में होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. पहला टेस्ट मैच 16 जलाई को खेला जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
पाकिस्तान की टीम 2 टेस्ट मैच खेलने श्रीलंका जाएगी, शेड्यूल का हुआ ऐलान

SL vs PAK Test Cricket: श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच जुलाई में होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. पहला टेस्ट मैच 16 जलाई को खेला जाएगा. सीरीज का पहला टेस्ट मैच गाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा तो वहीं, दूसरा टेस्ट मैच 24-28 जुलाई के बीच कोलंबो में खेला जाएगा. श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान की टीम 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान भी हो गया है. 

पाकिस्तान टीम का शेड्यूल
9 जुलाई - पाकिस्तान की टीम कोलंबो पहुंचेगी
11 और 12 जुलाई - वार्म अप मैच
16-20 जुलाई - पहला टेस्ट, गाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम 
24-28 जुलाई- दूसरा टेस्ट,  सिंघलीज स्पोर्ट्स क्लब, कोलंबो

पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (c), मोहम्मद रिजवान (vc & wk), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, हसन अली, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नोमान अली, सलमान अली आगा , सरफराज अहमद (wk), सऊद शकील, शाहीन अफरीदी और शान मसूद

Advertisement

बता दें कि  आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के 2023-25 चक्र में पाकिस्तान का पहला टेस्ट सीरीज होगा. बाबर आज़म की टीम 9 जुलाई को श्रीलंका पहुंचेगी और 11 और 12 जुलाई को दो दिवसीय वॉर्म-अप मैच खेलेगी. पाकिस्तान ने आखिरी बार जुलाई 2022 में श्रीलंका का दौरा किया था और दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रा रहा था. पाकिस्तान ने आखिरी बार 2014 में सिंघली स्पोर्ट्स क्लब, कोलंबो में एक टेस्ट खेला था, पाकिस्तान ने इस मैदान पर छह टेस्ट खेले हैं, जिनमें से एक में जीत, एक में हार और अन्य चार टेस्ट मैच ड्रा पर समाप्त हुए हैं, 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* "हम भारत नहीं जाते हैं तो..." जावेद मियांदाद ने एक बार फिर भारत के खिलाफ उगला जहर
* कोहली-स्मिथ की इस सलाह से WTC Final में एलेक्स कैरी ने खेली मैच जिताऊ पारी

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi ने Indian Navy को सौंपे INS Surat, INS वाघशीर और INS नीलगिरि
Topics mentioned in this article