पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन का असर, बोर्ड ने मिकी आर्थर को हटाया, दो विदेशी कोचों पर भी गिरी गाज

Pakistan Cricket Board: पीसीबी को पता चला कि इन तीनों के अनुबंध में ऐसा कोई नियम नहीं था जो उन्हें एनसीए में स्थायी रूप से काम करने के लिए मजबूर करता हो क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान टीम के साथ काम करने के लिए अनुबंध किया था.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Mickey Arthur: पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन के बाद मिकी आर्थर हटाए गए

Pakistan Cricket Board: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने विश्व कप सहित हाल के दिनों में सीनियर टीम के खराब प्रदर्शन के बाद अपने विदेशी कोच मिकी आर्थर, ग्रांट ब्रैडबर्न और एंड्रयू पुटिक से सौहार्दपूर्ण तरीके से अलग होने का फैसला किया है. बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ और मुख्य परिचालन अधिकारी सलमान नसीर तीनों के साथ अंतिम समझौते पर बातचीत करेंगे.

एशिया कप और विश्व कप के दौरान पाकिस्तान टीम प्रबंधन का हिस्सा रहे इन तीनों ने भारत से लाहौर लौटने के बाद छुट्टियां लेने का फैसला किया और उन्हें सूचित किया गया कि अब राष्ट्रीय टीम के साथ उनकी सेवाओं की आवश्यकता नहीं है. इन तीनों को बताया गया कि पीसीबी ने फैसला किया है कि वे राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में काम करेंगे क्योंकि उन्होंने मोहम्मद हफीज को पाकिस्तान टीम का निदेशक और नए कोच नियुक्त किए हैं. लेकिन पीसीबी को पता चला कि इन तीनों के अनुबंध में ऐसा कोई नियम नहीं था जो उन्हें एनसीए में स्थायी रूप से काम करने के लिए मजबूर करता हो क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान टीम के साथ काम करने के लिए अनुबंध किया था.

Advertisement

अधिकारी ने कहा,"मिकी पहले से ही डर्बीशर के साथ है और पुटिक तथा ब्रैडबर्न को नई जिम्मेदारियां मिल गई हैं इसलिए कुछ विचार-विमर्श के बाद मामले को सौहार्दपूर्ण ढंग से समाप्त करने और उन्हें उनके अनुबंध से मुक्त करने का निर्णय लिया गया."

Advertisement

उन्होंने स्वीकार किया कि बोर्ड तीनों को मुआवजे के तौर पर कुछ महीनों का वेतन देगा. उन्होंने यह भी पुष्टि की कि बल्लेबाजी कोच पुटिक ने अनुबंध स्वीकार करने से पहले पीसीबी को अफगानिस्तान के साथ अपने नए कार्यभार के बारे में सूचित किया था. इसी तरह ब्रैडबर्न ने भी पीसीबी को सूचित किया था कि इंग्लिश काउंटी ग्लेमोर्गन उन्हें अपने मुख्य कोच के रूप में नियुक्त करना चाहती थी. नया टीम निदेशक और कोच होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तानी टीम का टेस्ट सीरीज में 0-3 से सूपड़ा साफ हो गया.

Advertisement

बता दें, पाकिस्तानी टीम ने वनडे विश्व कप में बेहद खराब प्रदर्शन किया था और टीम विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने में असफल रही थी. विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाबर आजम ने कप्तीन छोड़ने का फैसला लिया था. इसके साथ ही बोर्ड ने मैनेमेंट में भी बदलाव किए थे. आर्थर, पुटिक और ब्रैडबर्न सभी को पीसीबी द्वारा पिछले साल अप्रैल-मई में क्रिकेट प्रबंधन समिति के अंतिम अध्यक्ष नजम सेठी के कार्यकाल के दौरान नियुक्त किया गया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: "हम सीन में हैं या नहीं..." टी20 विश्व कप में खेलने को लेकर मोहम्मद शमी ने दिया बड़ा बयान

यह भी पढ़ें: Video: जब मोहम्मद शमी को राष्ट्रपति से मिला अर्जुन अवॉर्ड, तेज गेंदबाज का ऐसा था रिएक्शन

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले पर NDTV पर 4 बड़े खुलासे | NDTV EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article