Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान क्रिकेट में आया भूचाल ! इन दो खिलाड़ियों को लेकर 'भिडे' बोर्ड और मोहम्मद रिजवान

Mohsin Naqvi on Pakistan Champions Trophy Team: खुशदिल शाह और फहीम अशरफ के चैंपियंस ट्रॉफी टीम में चयन को लेकर दिग्गजों ने चयनकर्ताओं पर सवाल उठाए हैं. वहीं अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा कि चयन समिति राष्ट्रीय टीम की "समीक्षा" करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मोहसिन नकवी और मोहम्मद रिजवान 'आमने-सामने'

Mohsin Naqvi on Faheem Ashraf, Khushdil Shah Selection: पाकिस्तान और यूएई में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है और उससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट में एक और भूचाल आया है. चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान ने जिस टीम का ऐलान किया है, उसमें दो खिलाड़ियों को लेकर विवाद हो रहा है. 

खुशदिल शाह और फहीम अशरफ को लेकर दिग्गजों ने चयनकर्ताओं पर सवाल उठाए हैं. वहीं अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा कि चयन समिति चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई राष्ट्रीय टीम की "समीक्षा" करेगी. हालांकि उन्होंने बल्लेबाज खुशदिल शाह और फहीम अशरफ के विवादास्पद चयन का बचाव किया है.

पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान जब न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हुई ट्राई सीरीज की पूर्व संध्या पर मीडिया के सामने आए थे, तो उन्होंने टीम का बचाव किया था और कहा थी कि चैंपियंस ट्रॉफी टीम में किसी भी बदलाव की कोई जरुरत नहीं है. ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बॉस का बयान कप्तान के बयान से बिल्कुल विपरीत है. 

सभी टीमों के पास आईसीसी टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम में बदलाव करने के लिए 12 फरवरी तक का वक्त है.  ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि पाकिस्तान इस समय सीमा तक चैंपियन ट्रॉफी टीम में बदलाव करेगा. 12 फरवीर को पाकिस्तान ट्राई सीरीज में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेंने उतरेगा.

मोहसिन नकवी ने एक सवाल के जवाब में कहा,"चयनकर्ताओं को अपने द्वारा घोषित किसी भी टीम की समीक्षा करने का अधिकार है. खुशदिल शाह और फहीम अशरफ को सही इरादे से टीम में शामिल किया गया है."

वहीं मोहम्मद रिजवान ने शुक्रवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,"अगर हम फहीम अशरफ के बारे में बात करें तो अगर आप लिस्ट ए क्रिकेट में पिछले दो सालों में उनके प्रदर्शन को देखें तो उनका औसत 46 है. हमें एक ऑलराउंडर की जरूरत थी और हमारे लिए सबसे अच्छा विकल्प फहीम अशरफ था." 

Advertisement

रिजवान ने खुशदिल के चयन का भी समर्थन किया. पाकिस्तानी कप्तान ने कहा,"उनका प्रदर्शन सबके सामने है, इसलिए इस पर टिप्पणी करने की कोई जरूरत नहीं है."

खुशदिल और फहीम को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वापस बुलाने के बाद चयनकर्ताओं को कई पूर्व खिलाड़ियों की आलोचना का सामना करना पड़ा है. इन दोनों खिलाड़ियों ने लंबे समय से कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है.

Advertisement

फहीम, जिनका बल्लेबाजी औसत 10 और गेंदबाजी औसत 47 का है, ने पाकिस्तान के लिए आखिरी मुकाबला सितंबर, 2023 में खेला था. वहीं खुशदिल, जो अपने 10 वनडे मैचों में एक भी अर्द्धशतक बनाने में असफल रहे हैं, अगस्त 2022 से टीम के लिए कोई मुकाबला नहीं खेले हैं.

मोहसिन नकवी ने कहा है कि उन्होंने चयनकर्ताओं के काम में हस्तक्षेप नहीं किया और उन्हें जो भी लगा वह टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ था, उन्होंने किया. उन्होंने कहा,"हां, वे अब टीम की समीक्षा कर रहे हैं क्योंकि अगर वे चाहें तो बदलाव करने के लिए उनके पास 12 फरवरी तक का समय है."

Advertisement

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान टीम: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर)(कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, खुशदिल शाह, फहीम अशरफ, सऊद शकील, नसीम शाह, तैयब ताहिर, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, कामरान गुलाम, मुहम्मद हसनैन, उस्मान खान, हारिस रऊफ।

यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: राजनेताओं के विरोध का नहीं हुआ कोई असर, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर लिया यह बड़ा फैसला

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "दुनिया के उस हिस्से में..." रिकी पोंटिंग ने श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी को लेकर कही बड़ी बात

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: आतंकी हमले पर NDTV का बड़ा खुलासा, घाटी में लंबे समय से एक्टिव थे आतंकवादी