PAKW vs UAEW: पाकिस्तान ने रचा इतिहास, महिला टी20 एशिया कप में ऐसा करने वाली पहली टीम बनी

Women's Twenty20 Asia Cup : यह महिला टी20 एशिया कप में पहली बार हुआ है जब किसी टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज की है. इससे पहले कोई भी टीम ऐसा नहीं कर पाई थी. इससे पहले, विकेटों के लिहाज से महिला एशिया कप में सबसे बड़ी जीत का 9 विकेट से हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Pakistan Women: पाकिस्तान महिला टी20 एशिया कप में ऐसा करने वाली पहली टीम बनी

बाएं हाथ की स्पिनर सादिया इकबाल की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद सलामी बल्लेबाज गुल फिरोजा के नाबाद अर्धशतक से पाकिस्तान ने महिला एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ए में यूएई को 10 विकेट से रौंदकर सेमीफाइनल में जगह बनाने की ओर मजबूत कदम बढ़ाए. यूएई के 104 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुल की 55 गेंद में आठ चौकों से नाबाद 62 रन की पारी और मुनीबा अली (नाबाद 37) के साथ उनकी पहले विकेट की अटूट शतकीय साझेदारी से पाकिस्तान ने 14.1 ओवर में बिना विकेट खोए 107 रन बनाकर बेहद आसान जीत दर्ज की.

पाकिस्तान ने रचा इतिहास

बता दें, यह महिला टी20 एशिया कप में पहली बार हुआ है जब किसी टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज की है. इससे पहले कोई भी टीम ऐसा नहीं कर पाई थी. इससे पहले, विकेटों के लिहाज से महिला एशिया कप में सबसे बड़ी जीत का 9 विकेट से हुई थी. साल 2012 में सबसे पहले बांग्लादेश ने ऐसा किया था, तब उसने नेपाल को 9 विकेट से हराया था. वहीं हाल ही में 9 विकेट की बड़ी जीत पाकिस्तान ने दर्ज की थी, जब उसने जारी टूर्नामेंट में नेपाल को 9 विकेट से हराया था. अभी तक कुल 12 बार ऐसा हुआ है जब महिला टी20 एशिया कप में टीमें 9 विकेट से जीत दर्ज कर पाई हैं. बात अगर रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत का करें तो यह रिकॉर्ड भी पाकिस्तानी महिला टीम के नाम ही है. पाकिस्तान ने 2018 में मलेशिया को 147 रनों से हराया था.

Advertisement

बात अगर मैच की करें तो पाकिस्तान के खिलाफ यूएई की टीम सादिया (11 रन पर दो विकेट), तुबा हसन (17 रन पर दो विकेट) और नासरा संधू (22 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने आठ विकेट पर 103 रन ही बना सकी. यूएई की ओर से सलामी बल्लेबाज तीर्था सतीश ने 36 गेंद में पांच चौकों की मदद से सर्वाधिक 40 रन बनाए. उनके अलावा सलामी बल्लेबाज और कप्तान ईशा ओझा (16) और खुशी शर्मा (12) ही दोहरे अंक तक पहुंच पाए.

Advertisement

इस जीत से पाकिस्तान के तीन मैच में दो जीत से चार अंक हो गए हैं और टीम का सेमीफाइनल में जगह बनाने का दावा मजबूत हो गया है. यूएई की टीम तीनों मैच हारकर बाहर हो चुकी है. शाम को दूसरा मैच गत चैंपियन भारत और नेपाल के बीच होगा. भारत दो मैच में दो जीत से चार अंक के साथ शीर्ष पर है जबकि नेपाल दो अंक के साथ तीसरे स्थान पर है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs SL: भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

Advertisement

यह भी पढ़ें: Paris Olympic 2024: कौन है पेरिस ओलंपिक में भारत का सबसे युवा खिलाड़ी, 44 साल का यह दिग्गज भी ले रहा हिस्सा

Featured Video Of The Day
Myanmar Earthquake: ISRO की Satellite Images ने दिखाई म्यांमार में भूकंप की बर्बादी, सब कुछ तबाह