पाकिस्तान का ऐतिहासिक कमाल, अंतरराष्ट्रीय वनडे में ऐसा करने वाली केवल तीसरी टीम बनी

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में गुरूवार को पांच वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पाकिस्तान 500 अंतरराष्ट्रीय वनडे मुकाबलों में जीत दर्ज करने वाली टीम बन गई है.
नई दिल्ली:

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में गुरूवार को पांच वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाया.

दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे में 5 विकेट से जीत दर्ज करते ही पाकिस्तान 500 अंतरराष्ट्रीय वनडे मुकाबलों में जीत दर्ज करने वाली टीम बन गई है. पाकिस्तान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बाद 500 वनडे जीतने वाली तीसरी टीम बनी है.

पाकिस्तान ने साल 1973 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था. इसके बाद से टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 92 वनडे, भारत के खिलाफ 73, वेस्टइंडीज के खिलाफ 63, न्यूजीलैंड के खिलाफ 57, जिम्बाब्वे के खिलाफ 54, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 34 और इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ 32-32 मुकाबलों में जीत दर्ज की है.

पाकिस्तान की 500वीं जीत 949वें वनडे मुकाबले में आई है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 978 वनडे खेले हैं जिसमें उन्होंने 594 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि भारत ने 1029 वनडे में 539 में जीत दर्ज की है.

बात अगर मुकाबले की करें तो पांच मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेरेल मिचेल के 113 और विल यंग की 86 रनों की पारियों के दम पर 7 विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाए. इसके जवाब पाकिस्तान ने फखर ज़मान की 117 रनों की पारी के दम पर 5 विकेट रहते ही मुकाबला अपने नाम किया.

ये भी पढें:

मैदान में लेटकर 'दाल मखनी-दाल मखनी' चिल्लाने लगे निकोलस पूरन, फैंस को पसंद आ रही लखनऊ के बैटर की हिंदी, देखें Video

Advertisement

'मिस्ट्री बॉलर' ने लाइव मैच में जला दी दिमाग की बत्ती, बैटर को ऐसे दिया गच्चा, देख धोनी को भी नहीं हुआ यकीन

IPL 2023:"धोनी रिव्यू सिस्टम फेल", चेन्नई सुपर किंग्स ने गंवाया DRS तो सोशल मीडिया पर भड़के फैंस

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit : गुयाना की संसद में भाषण, PM Modi ने ऐसे बनाया इतिहास | NDTV India
Topics mentioned in this article