PAK vs SA: भारत के हाथों मिली हार का असर? दक्षिण अफ्रीका ने बदला टी20 टीम का कप्तान, मार्करम की जगह इन्हें सौंपी कमान

Heinrich Klaasen South Africa T20I Captain: तेज गेंदबाज एनरिक नोर्किया और स्पिनर तबरेज शम्सी को 2024 पुरुष टी20 विश्व कप के बाद पहली बार 10 दिसंबर से पाकिस्तान के खिलाफ शुरू हो रही आगामी सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टी-20 टीम में शामिल किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Heinrich Klaasen: हैदराबाद के इस तूफानी बल्लेबाज की चमकी किस्मत

तेज गेंदबाज एनरिक नोर्किया और स्पिनर तबरेज शम्सी को 2024 पुरुष टी20 विश्व कप के बाद पहली बार 10 दिसंबर से पाकिस्तान के खिलाफ शुरू हो रही आगामी सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टी-20 टीम में शामिल किया गया है. भारत के खिलाफ 3-1 से सीरीज हारने के बाद नए स्वरूप में आई दक्षिण अफ्रीका की टीम की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन करेंगे. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने कहा कि कप्तान एडेन मार्कराम, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और ट्रिस्टन स्टब्स दो सीरीज के बीच जल्दी बदलाव के कारण टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे.

सीएसए ने कहा कि वे अगले साल होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वापसी करेंगे. ऑलराउंडर जॉर्ज लिंडे को भी टीम में शामिल किया गया है, जो आयरलैंड के खिलाफ जुलाई 2021 में आखिरी बार खेलने के बाद टी20 सेट-अप में उनकी वापसी है.

एनरिक नोर्किया और शम्सी की वापसी बहुत बड़ी बात है, क्योंकि उन्होंने केंद्रीय अनुबंध नहीं लिया था और दुनिया भर में विभिन्न फ्रैंचाइज़ी लीग खेल रहे हैं. 33 वर्षीय लिंडे ने 14 टी20 कैप अर्जित किए हैं, और इस सीज़न के सीएसए टी20 चैलेंज में प्रभावशाली प्रदर्शन किया, जिसमें 178.12 की स्ट्राइक-रेट से 171 रन बनाए और 18.33 के औसत से नौ विकेट लिए.

सीएसए ने यह भी कहा कि गुयाना में चल रही ग्लोबल सुपर लीग में शम्सी की भागीदारी टी20 सीरीज के पहले मैच के लिए उनकी उपलब्धता को प्रभावित कर सकती है. जबकि, मैथ्यू ब्रीट्जके, क्वेना मफाका और रयान रिकेल्टन 5-9 दिसंबर को ग्वाटेमाला में श्रीलंका के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम में शामिल होंगे.

टी20 टीम 6-8 दिसंबर तक प्रिटोरिया के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में दो दिवसीय शिविर के साथ तैयारी शुरू करेगी, उसके बाद डरबन जाएगी, जहां पहला मैच 10 दिसंबर को किंग्समीड स्टेडियम में होगा, उसके बाद 13 और 14 दिसंबर को सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन और जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में लगातार दो मैच खेले जाएंगे.

दक्षिण अफ्रीका टी20 टीम: हेनरिक क्लासेन (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जके, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, पैट्रिक क्रूगर, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, एनरिक नोर्किया, नकाबा पीटर, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, एंडिले सिमेलाने और रासी वैन डेर ड्यूसेन.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "जैसा 10 साल पहले..." केएल राहुल ने दूसरे टेस्ट से पहले यशस्वी जायसवाल को लेकर कही बड़ी बात

यह भी पढ़ें: PAK vs SA: पाकिस्तान टेस्ट टीम में हुई बाबर आजम, नसीम शाह की वापसी, शाहीन अब भी बाहर, भारत के नजरिए से अहम है सीरीज

Advertisement
Featured Video Of The Day
Amit Shah On Waqf Amendment Bill: 'वक्फ' कहां से आया, जानिए शाह ने क्या बताया | NDTV India
Topics mentioned in this article