बड़े खिलाड़ियों की यही पहचान होती है कि दुनिया उन्हें किसी भी नजरिए से देखती रहे, लेकिन वे अपनी ही मस्ती में चलते रहते हैं. और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam's record century) भी कुछ ऐसे ही है. एक वर्ग एक दिन पहले तक उन्हें इंग्लैंड के हाथों मिली सीरीज में हार के बाद कप्तानी से हटाए जाने की मांग कर रहा था, लेकिन बाबर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हुए पहले टेस्ट (Pak vs Nz) के पहले दिन करियर का नौवां शतक बनाकर दिखा दिया कि आलोचना किसी भी रूप की हो, लेकिन उनका बल्ला इसी अंदाज में बोलता रहेगा, जैसा बोलता आया है. और 47वें टेस्ट में यह शतकीय पारी आई, तो पाकिस्तान कप्तान ने कई रिकॉर्ड भी बना डाले, चलिए आप बाबर के ताजा रिकॉर्डों पर गौर फरमाइए.
एक कैलेंडर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पाकिस्तानी
अब इस पर कब्जा बाबर का हो गया है भाई साहब. जब बात एक कैलेंडर में सभी फौरमेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने पाले पाक बल्लेबाज की आती थी, तो अभी तक इस पर मोहम्मद यूसुफ (2435 रन, 33 मैच, 2006) का कब्जा था, जो अब दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं, तो तीसरे नंबर पर सईद अनवर (2296 रन, 43 मैच, 1996) हैं, लेकिन अब फिलहाल टॉप पायदान बाबर आजम (44 मैच, 2477 रन, 2022) का कब्जा हो गया है. बाबर का यह आंकड़ा तब का है, जब वह 54 रन बनाकर नाबाद थे. अभी तो मैच में दूसरी पारी भी बाकी है.
सबसे ज्यादा अर्द्धशतकवीर
इस शतकीय पारी का अर्थ यह भी है कि बाबर के नाम पर एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा 50 या इससे से ज्यादा का स्कोर का रिकॉर्ड भी जमा हो गया है. यह कैलेंडर ईयर में बाबर का कुल मिलाकर 25वां पचास से ऊपर का स्कोर रहा. इससे पहले रिकी पोंटिंग ने साल 2005 में 24 अर्द्धशतक बनाए थे.
ये भी पढ़े-
* VIDEO: Boxing Day Test के दौरान कुछ इस अंदाज़ में याद किये गए Shane Warne
* 'बारिश के दिनों में...' 360 डिग्री बल्लेबाजी स्टाइल पर पहली बार खुलकर बोले Suryakumar Yadav.
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi