Babar Azam: सब उठा रहे बाबर पर उंगली, इसी बीच पाक कप्तान ने कर दिया बड़ा कारनामा, धोनी को पछाड़कर बने नबर-1

Babar Azam's special Record: निश्चित तौर पर बाबर आजम ने जो कारनामा किया है, उससे पीछे छोड़ना किसी के भी लिए आगे एवरेस्ट चढ़ने जैसा होने जा रहा है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Babar Azam's big record: बाबर आजम का यह रिकॉर्ड बड़ों-बड़ों के लिए बड़ा चैलेंज रहेगा
नई दिल्ली:

Babar Azam makes big record:  जारी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में भारत के हाथों मिली हार के बाद पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) चौतरफा कड़ी आलोचना के बीच घिर गए हैं. पूर्व क्रिकेटर उनकी बलि लेने के लिए तैयार है, तो पीसीबी (PCB) बड़े फैसले लेने जा रही है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर उनकी बल्लेबाजी और कप्तानी पर सवाल खड़े कर रहे हैं, लेकिन इसी बीच आयरलैंड के खिलाफ मिली 3 विकेट से जीत में बाबर आजम ने एक बड़ा कारनामा कर दिया. एक वेरी-वेरी स्पेशल रिकॉर्ड बनाते हुए बाबर आजम भारतीय पूर्व दिग्गज एमएस धोनी (MS Dhoni) को पछाड़कर नंबर एक पायदान पर काबिज हो गए. पाकिस्तान ने रविवार को खासा लड़खड़ाने के बाद आयरलैंड को मात दी. और इसमें एक छोर पर बाबर के 34 गेंदों पर नाबाद 32 रन का बहुत ही अहम योगादन रहा. 

बाबर का वेरी-वेरी स्पेशल कारनामा

बहरहाल, मेन मुद्दे पर लौटते हैं और बाबर के ऐतिहासिक कारनामे की बात करते हैं. बाबर का टूर्मामेंट में समापन चार मैचों में 40.66 के औसत के साथ 122 रन से किया. वह अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. लेकिन आयरलैंड के खिलाफ पारी से पहले टी20 विश्व कप इतिहास में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. बाबर ने 17 पारियों में 549 रन बनाए हैं और इस पारी से उन्होंने एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया. 

धोनी सहित विलियम्सन भी पीछे छूटे

जब बतौर कप्तान टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने की बात आती है, तो इसमें धोनी (529 रन, 29 पारी) का नंबर दूसरा है, तो वहीं न्यूजीलैंड के केन विलिम्यसन ()527 रन, 19 पारी) तीसरे नंबर पर हैं. फिलहाल शीर्ष तीन में बाबर और विलियम्सन ही सक्रिय हैं. इनके अलावा चौथे नंबर पर महेला जयवर्द्धने (360 रन, 11 पारी) और ग्रीम स्मिथ (352 रन, 16 पारी) बहुत पहले ही क्रिकेट को अलविदा कह चुके है.ं 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के समर्थन में चीन | Breaking News