PAK vs ENG: डेब्यू टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले दुनिया के टॉप 10 बल्लेबाज, पांचवें और सातवें नंबर पर चौंकाने वाला नाम

Highest Individual Scores on Test Debut: 111 खिलाड़ियों ने अपने पदार्पण टेस्ट मैच में शतक बनाया है, जिनमें से 7 ने उसे दोहरे शतक में भी बदलाने में सफलता हासिल की है. ऐसे में जानते हैं विश्व क्रिकेट के टॉप 10 ऐसे बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने डेब्यू टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड बनाया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
H

Highest Individual Scores on Test Debut: किसी भी खिलाड़ी के लिए टेस्ट में डेब्यू करना उनके करियर के लिए सबसे बड़ी बात होती है. अभी कामरान गुलाम ने पाकिस्तान के लिए टेस्ट में डेब्यू किया. डेब्यू टेस्ट में कामरान ने शतक भी जमा दिया. कामरान गुलाम पाकिस्तान की ओर से डेब्यू में शतक लगाने वाले 13वें बल्लेबाज हैं. वहीं, मुल्तान टेस्ट में कामरान ने 118 रनों की पारी खेली. ऐसे में जानते हैं डेब्यू टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले विश्व क्रिकेट के टॉप 10 बल्लेबाज.

टिप फोस्टर (Tip Foster)
इंग्लैंड के टिप फोस्टर ने टेस्ट में डेब्यू में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड बनाया है. फोस्टर ने साल 1903 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में 287 रनों की पारी खेली थी. अपनी पारी में फोस्टर ने 37 चौके लगाए. बता दें कि टिप फोस्टर टेस्ट की डेब्यू पारी में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज थे. अबतक विश्व क्रिकेट में डेब्यू टेस्ट में 7 बल्लेबाजों ने दोहरा शतक लगाया है. 

जैक्स रुडोल्फ (Jacques Rudolph)
साउथ अफ्रीका के Jacques Rudolph ने साल 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में नाबाद 222 रनों की पारी खेली थी. अपनी पारी में जैक्स ने 29 चौके और 2 छक्के लगाए थे .

लॉरेंस रोवे (Lawrence Rowe)
वेस्टइंडीज के लॉरेंस रोवे ने साल 1972 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में 214 रनों की पारी खेली थी. लॉरेंस ने अपनी पारी में 19 चौके लगाने का कमाल किया था.

मैथ्यू सिंक्लेयर (Matthew Sinclair)
न्यूजीलैंड के Matthew Sinclair ने 1999 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में 214 रन बनाए थे. 

काइल मेयर्स (Kyle Mayers)
वेस्टइंडीज के Kyle Mayers ने साल 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था. अपने डेब्यू मैच में मेयर्स ने 210 रन की नाबाद पारी खेली थी. अपनी पारी में मेयर्स ने 7 छक्के और 20 चौके लगाने में सफलता हासिल की थी. मेयर्स ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर विश्व क्रिकेट को चौंका दिया था. 

Advertisement

ब्रेंडन कुरुप्पु (Brendon Kuruppu)
श्रीलंका के ब्रेंडन कुरुप्पु ने अपने डेब्यू टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 1987 में नाबाद 201 रनों की पारी खेली थी. 

Photo Credit: BCCI

डेवॉन कॉन्वे (Devon Conway)
न्यूजीलैंड के Devon Conway ने साल 2021 में लॉर्ड्स में अपना डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ किया था. अपने डेब्यू टेस्ट में कॉन्वे ने शादनार दोहरा शतक ठोका था औऱ 200 रन बनाए थे. कॉन्वे ने लॉर्ड्स में जाकर अपने पहले ही मैच में दोहरा शतक ठोककर विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया था. 

Advertisement

शिखर धवन (Shikhar Dhawan)
भारत के शिखर धवन ने साल 2013 में मोहली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था. धवन ने अपने डेब्यू टेस्ट में 187 रन बनाए थे. 

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
भारत के टेस्ट कप्तान रोहित ने अपने डेब्यू टेस्ट में 177 रनों की पारी खेली थी. रोहित ने साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता के ईडन गॉर्डन में डेब्यू किया था. 

Advertisement

जॉर्ज हेडली (George Headley)
वेस्टइंडीज के George Headley ने साल 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट खेलकर अपने डेब्यू किया था. अपने डेब्यू टेस्ट में जॉर्ज हेडली ने 176 रन की पारी खेली थी. 

वहीं, डेब्यू टेस्ट में पाकिस्तान के लिए शतक बनाने वाले 13 बल्लेबाजों की सूची (Pakistan's centurions on Test debut) 

  1. खालिद इबादुल्ला (1964) 
  2. जावेद मियांदाद (1976) 
  3. सलीम मलिक (1982) 
  4. मोहम्मद वसीम (1996) 
  5. अली नकवी (1997) 
  6. अज़हर महमूद (1997)
  7.  यूनिस खान (2000) 
  8. तौफीक उमर (2001) 
  9. यासिर हमीद (2003) ) 
  10. फवाद आलम (2009) 
  11. उमर अकमल (2009) 
  12. आबिद अली (2019) 
  13. कामरान गुलाम (2024)

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections से पहले Arvind Kejriwal ने शुरु किया AAP का जनसंपर्क अभियान