PAK vs ENG LIVE Streaming: इंग्लैंड की टीम 17 साल के बाद पाकिस्तान की धरती पर टेस्ट सीरीज खेलने आई है. पिछले बार 2005 में इंग्लैंड ने पाकिस्तान के दौरे पर टेस्ट सीरीज खेला था जिसमें पाकिस्तान ने टेस्ट सीरीज 2-0 से जीत लिया था. वहीं, बता दें कि साल 2000 में पाकिस्तान के दौरे पर इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज जीतने का कमाल किया था. साल 2000 में पाकिस्तान में खेले गए टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 1-0 से जीत मिली थी. उस दौरान इंग्लैंड के कप्तान नासिर हुसैन थे. इस बार जब इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेलने आई है तो इंग्लैंड की कप्तानी बेन स्टोक्स के पास है. अब यह देखना दिलसचस्प होगा कि इस बार पाकिस्तान की धरती पर इंग्लैंड की टीम टेस्ट सीरीज जीत पाएगी या नहीं.
पाकिस्तान- इंग्लैंड टेस्ट सीरीज शेड्यूल
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला टेस्ट मैच 1 दिसंबर से रावलपिंडी में खेला जाएगा. वहीं, सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 9-13 दिसंबर के बीच मुल्तान में होना है. इसके अलावा सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 17 से 21 दिसंबर के बीच कराची में होगा.
भारत में कैसे देख पाएंगे लाइव मैच
पाकिस्तान और इंग्सैंड के बीच टेस्ट सीरीज का लाइव टेलीकास्ट टीवी पर सोनी स्पोर्स नेटवर्क पर होगा.
भारत में कहां होगा लाइव स्ट्रीमिंग
भारत में क्रिकेट के फैन्स पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का लुत्फ सोनी लिव एप्प पर ले पाएंगे.
भारत में कितने बजे से शुरू होगा टेस्ट मैच
टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे से शुरू होगा.
टीमें इस प्रकार हैं
पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, शान मसूद, सऊद शकील, सलमान आगा, नसीम शाह, नौमान अली, अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, अबरार अहमद, जाहिद महमूद, मोहम्मद नवाज, अजहर अली, मोहम्मद अली
इंग्लैंड टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, हैरी ब्रूक, ज़क क्रॉली, बेन डकेट, बेन फोक्स, विल जैक, कीटन जेनिंग्स, जैक लीच, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, मार्क वुड, रेहान अहमद
टेस्ट चैंपियनशिप के लिए अहम टेस्ट सीरीज
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के लिए दोनों टीमों के लिए यह टेस्ट सीरीज काफी अहम है. आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में पाकिस्तान वर्तमान में तीसरे नंबर पर हैं तो वहीं इंग्लैंड 7वें नंबर पर है. टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए दोनों टीम सीरीज को जीतने की भरसक कोशिश करेगी.
ये भी पढ़े-
6 6 6 6 6 6 6, ऋतुराज गायकवाड़ ने मचाया गदर, एक ओवर में जड़े लगातार 7 छक्के- देखें Video
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबरों के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports Hindi