Babar Azam: कामरान गुलाम ने ठोका शतक तो बाबर आजम ने ऐसे किया रिएक्ट, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Babar Azam Reaction on Kamran Ghulam: कामरान गुलाम की शतकीय पारी पर बाबर आजम ने रिएक्शन दिया है और उनका यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Babar Azam: बाबर आजम ने कामरान गुलाम की शतकीय पारी पर रिएक्शन दिया है

Pakistan vs England: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान में हो रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट के पहले दिन कामरान गुलाम की शतकीय पारी के दम पर मेजबान टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 259 रन बना लिए थे. कामरान गुलाम इस मैच से अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं और उन्होंने पहले ही मैच में शानदार शतक जड़कर अपनी टीम को शुरुआती झटकों से उबारा. खराब फॉर्म में चल रहे बाबर आजम की जगह टीम में शामिल किए गए 29 वर्षीय खिलाड़ी ने 118 रन बनाए और मौके का पूरा फायदा उठाया.

पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक (7) और शान (3) के जल्दी आउट होने के बाद टीम 19-2 के स्कोर पर मुश्किल में फंस गई. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पांच ओवर के बाद ही स्पिन गेंदबाजी शुरू कर दी और जैक लीच ने तुरंत जवाब देते हुए दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट कर दिया, जिससे पाकिस्तान की स्थिति नाजुक हो गई.

डेब्यू करने वाले कामरान गुलाम ने अपनी पारी की शुरुआत में ही लीच पर छक्का जड़कर आत्मविश्वास से जवाबी हमला किया. ओपनर सैम अयूब, जिन्होंने 77 रनों की शानदार पारी खेली, के साथ मिलकर कामरान ने पारी को संभालने में मदद की. उनकी 149 रनों की साझेदारी ने पाकिस्तान को मुकाबले में वापस ला दिया. वहीं कामरान की इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर बाबर आजम ने भी रिएक्शन दिया है. बाबर आजम ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कामरान गुलाम की फोटो लगाते हुए लिखा है,"वेल प्लेड कामरान." बाबर का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

बात अगर मैच की करें तो पहले दिन लंत के बाद कामरान और सैम अयूब की जोड़ी ने पाकिस्तान की स्थिति को मजबूत करना जारी रखा. कामरान ने शोएब बशीर की गेंद पर सिंगल लेकर अपना पहला टेस्ट अर्धशतक पूरा किया, जबकि सैम ने आत्मविश्वास से भरे स्ट्रोक प्ले के साथ उनका साथ दिया. स्टोक्स ने साझेदारी तोड़ने के प्रयास में अपने गेंदबाजों को घुमाया, लेकिन स्विंग और बाउंस बनाने के बावजूद, इंग्लैंड के कप्तान विकेट लेने में असमर्थ रहे.

Advertisement

इंग्लैंड को आखिरकार सफलता तब मिली जब शतक बनाने के लिए तैयार दिख रहे सैम अयूब स्टोक्स द्वारा बिछाए गए जाल में फंस गए. मैथ्यू पॉट्स की गेंद पर ड्राइव करने के प्रयास में सैम ने शॉट को गलत तरीके से मारा और शॉर्ट मिड-ऑफ पर स्टोक्स के हाथों में कैच चला गया, जिससे उनकी बहुमूल्य पारी समाप्त हो गई.

Advertisement

हालांकि, कामरान ने आगे खेलना जारी रखा. उन्हें 79 रन के स्कोर पर जीवन दान भी मिला, जब बेन डकेट ने मिड-ऑन पर उनका कैच छोड़ा दिया. इसके  बाद उन्होंने जो रूट की गेंद पर चौका लगाकर अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया. उनकी शानदार पारी 118 रन पर समाप्त हुई, जब ऑफ स्पिनर शोएब बशीर ने उन्हें एक टर्निंग डिलीवरी पर आउट किया, जिससे उनका लेग स्टंप उखड़ गया. स्टंप्स के समय मोहम्मद रिजवान (37*) और सलमान आगा (5*) क्रीज पर थे, और पाकिस्तान ने दिन का खेल पांच विकेट पर 259 रन पर समाप्त किया.

Advertisement

बता दें, पाकिस्तान ने पहले टेस्ट में अपनी भारी हार के बाद कई बड़े बदलाव किए, जिसमें बाबर आजम के साथ तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को भी टीम से बाहर रखा गया. कामरान गुलान को घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतर प्रदर्शन करने का फायदा मिला और उन्हें बाबर आजम की जगह टीम में शामिल किया गया. इस उथल-पुथल के बावजूद, कामरान गुलाम के शतक ने मेजबान टीम को मजबूत इंग्लैंड टीम के खिलाफ सीरीज बराबर करने का मौका दिया है.

यह भी पढ़ें: PAK vs ENG: "क्रिकेट बेचता है ..." रमीज राजा ने बाबर आजम को टीम से ड्राप किए जाने पर बड़ा बयान देकर वर्ल्ड क्रिकेट को चौंकाया

यह भी पढ़ें: PAK vs ENG: "उनकी जगह खेलने ..." कामरान गुलाम ने शतक ठोकने के बाद बाबर आजम को लेकर दिया ये रिएक्शन

Featured Video Of The Day
PM Modi in Kuwait: कुवैत की किस बात को यादकर भावुक हुए मोदी | NDTV India
Topics mentioned in this article