Pak vs Ban: पाकिस्तान की नई सनसनी अब्दुल्लाह शफीक ने दिखाई क्लास, बाबर का सुपर रिकॉर्ड तोड़ने की पोजीशन में आए

Pakistan vs Bangladesh: पाकिस्तानी युवा ओपनर अब्दुल्ला शफीक ने 69 गेंदों पर 68 रन बनाए, तो कप्तान बाबर आजम का एक बड़ा रिकॉर्ड भी बराबर कर लिया

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Pakistan vs Bangladesh: Abdullah Shafique को पाकिस्तान में अगला बड़ा बल्लेबाज कहा जा रहा है.
नई दिल्ली:

जारी World Cup 2023 में पाकिस्तान ने लगातार चार हार के बाद मंगलवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर आखिरकार एक बार फिर से जीत का स्वाद चख लिया. उसकी इस जीत में युवा ओपनर अब्दुल्लाह शफीक (68 रन, 69 गेंद, 9 चौके, 2 छक्के) ने अहम भूमिका निभाई. 23 साल के अब्दुल्लाह ने लेफ्टी ओपनर फखर जमां के साथ पहले विकेट के लिए 128 रन की साझेदारी निभाकर ही मैच की तस्वीर साफ कर दी. साथ ही अब्दुल्ला ने कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के सुपर रिकॉर्ड की बराबरी  करते हुए दिखा दिया कि क्यों उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेट में भविष्य का बल्लेबाज कहा जा रहा है. 

बाबर भी गर्व करेंगे इस रिकॉर्ड पर

जब पहले ही विश्व कप में जब पाकिस्तान के लिए चार अर्द्धशतक या इससे ज्यादा रन बनाने का बात आती है, तो बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले इस पर बाबर आजम का नाम था. बाबर ने साल 2019 में खेले गए अपने पहले ही विश्व कप में एक शतक और तीन अर्द्धशतक को मिलाकर चार पचास से ऊपर के स्कोर बनाए थे. और अभी तक अब्दुल्लाह शफीक भी ऐसा ही कर चुके हैं. मतलब एक शतक और तीन अर्द्धशतक, लेकिन अब जबकि पाकिस्तान के दो मैच बाकी बचे हैं, तो शफीक बाबर आजम का यह रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. पाकिस्तान के पास दो मैच बचे हैं और शफीक को रिकॉर्ड तोड़ने के लिए एक अर्द्धशतक की दरकार है

Advertisement

पाकिस्तान के दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर

अगर टूर्नामेंट में पाकिस्तान के टॉप स्कोररों की बात की जाए, तो इसमें विकेटकीपर मोहम्मद  रिजवान (Mohammad Rizwan) पहले नंबर पर हैं. रिजवान ने अभी तक 7 मैचों में इतनी ही पारियों में 71.80 के औसत से 359 रन बनाए हैं, तो वहीं इस टीम के दूसरे सबसे बड़ा स्कोर अब्दुल्लाह शफीक हैं, जिन्होंने 6 मैचों की इतनी ही पारियों में 55.33 के औसत 332 रन बनाए हैं. 

Advertisement

...लेकिन इस मामले में बहुत नजदीक हैं रिजवान के

शफीक भले ही टीम के लिए दूसरे बेस्ट स्कोरर रहे हों, लेकिन वह कुल रनों की संख्या में तो रिजवान से कुछ दूर हैं हीं, तो वहीं स्ट्राइक-रेट में भी पाकिस्तान विकेटकीपर से ज्यादा दूर नहीं हैं. जहां रिजवान का स्ट्राइक-रेट 98.89 का है, तो वहीं शफीक का स्ट्राइक-रेट 95.12 का है. यह बताता है कि पाकिस्तान को ऐसा बल्लेबाज मिल गया है, जो तेज गति से रन बनाने में सक्षम है 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Waqf Law: वक्फ कानून पर मुसलमानों के मन में क्या है? देखिए ये Ground Report | Supreme Court