Pak vs Ban: "ऐसा लगता है कि पूरा देश...", पूर्व कप्तान रमीज राजा ने बाबर आजम को लेकर कह दी बड़ी बात

Pak vs Ban 2nd Test: पाकिस्तान-बांग्लादेश दूसरा टेस्ट मैच एक तरह से शुरू हो गया है, लेकिन पहले टेस्ट की हार का भूत अभी भी फिजां में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Pak vs Ban 2nd Test:पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को लेकर जोर-शोर से चर्चा है
नई दिल्ली:

शुक्रवार को रावलपिंडी में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल पूरी तरह बारिश की भेंट चढ़ गया. और इसी के साथ ही मैच में चार दिन बाकी रहने के साथ ही पाकिस्तान पर सीरीज गंवाने का खतरा भी बढ़ गया है. बहरहाल, इससे इतर पहले टेस्ट में हुई हार का भूत अभी भी करोड़ों पाकिस्तानी फैंस और उसके पूर्व क्रिकेटरों पर सिर चढ़कर बोल रहा है. पूर्व क्रिकेटर सिर पर सवार हैं और वे अलग-अलग पहलुओं से सवाल खड़ा कर रहे हैं. हार के कारण पूरी पाकिस्तान टीम की तीखी आलोचना हो रही है, लेकिन इनके बीच सबसे ज्यादा निशाने पर पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) हैं, लेकिन पूर्व कप्तान रमीज राजा इस रवैये से खुश नहीं हैं. 

रमीज राजा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि ऐसा लगता है कि पूरे देश को बाबर आजम की फॉर्म को छोड़कर और किसी बात से समस्या नहीं है. जब आप मैच हार जाते हैं और रन भी न बनें, तो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण हालात होते हैं, लेकिन अगर आप बाबर आजम हैं, तो फिर आप हेडलाइन बन जाते हैं. उन्होंने कहा कि हम कैसे हारे? उसने क्या किया? उसका क्या योगदान था? और इससे अलग यह सोशल मीडिया का युग है, जहां कोई भी किसी की आलोचना कर सकता है, उपहास उड़ा सकता है. इस पहलू को ज्यादा से ज्यादा हतोत्साहित किया जाना चाहिए. 

वहीं, राजा ने बाबर को सलाह देते हुए कहा कि अगर पूर्व कप्तान तो फॉर्म में वापसी करनी है, तो उन्हें सोशल मीडिया की अनदेखी कर पूरी तरह बल्लेबाजी पर ध्यान देना होगा. साथ ही, बाबर को नेट और मैच में शत-प्रतिशत खुद को झोंकना होगा.  अपने समय के उम्दा बल्लेबाज ने कहा कि क्रिकेट हमारे खून में है, लेकिन मैं नहीं जानता कि अगर हम इसी तरह टेस्ट मैच हारते रहे, तो फिर यह कितनी खून में बचेगी. फैन-फॉलोइंग जीत के साथ बढ़ती है और प्रशंसक खुद को जीत और सफल कहानियों के साथ जोड़ते हैं. 

Advertisement

राजा ने कहा कि ऐसे में हमें क्या करना है? इसका इलाज है कि सबसे पहले सोशल मीडिया की अनदेखी. दूसरा है वर्तमान में बने रहना. जब आपसे रन नहीं बन रहे होते हैं, तो यह पूरी तरह से खेल मानसिक हो जाता है और आपके ज़हन में दूसरे विचार आने लगते हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह आ चिंता करने लगते हैं और बाबर का चेहरा फिलहाल कुछ ऐसा ही प्रकट कर रहा है. वह बहुत ज्यादा कोशिश कर रहा है और ऐसे में उसकी हताशा बढ़ेगी. महत्पूर्ण बात यह है कि वह कैसी बैटिंग कर रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Dense fog in Delhi-NCR: घने कोहरे के बीच दिल्ली में Rain का भी Alert, 184 Flights में देरी, 7 Cancel
Topics mentioned in this article