पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Pakistan vs Australia) के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला का पहला मुकाबला चार मार्च से आठ मार्च के बीच रावलपिंडी स्थित रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम (Rawalpindi Cricket Stadium) में खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह टेस्ट मुकाबला ड्रा रहा और मैच के दौरान अक्सर फैंस उबते हुए नजर आए. दरअसल पिच से गेंदबाजों को बिल्कुल मदद मिलती हुई नजर नहीं आ रही थी. नतीजा यह रहा कि मेजबान टीम पाकिस्तान अपनी पहली पारी में महज चार विकेट के नुकसान पर 476 रन बनाने में कामयाब रही. वहीं विपक्षी टीम ऑस्ट्रेलिया ने भी पहली पारी में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 459 रन बनाए. यही नहीं मैच के चौथे एवं पांचवें दिन भी पिच से गेंदबाजों को कुछ खास मदद मिलती हुई नजर नहीं आई. नतीजन पाक टीम दूसरी पारी में भी बिना कोई विकेट गंवाए 252 रन बनाने में कामयाब रही.
नीरस मुकाबले में 35 वर्षीय अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने मैच के दौरान भांगड़ा कर दर्शकों का मनोरंजन करने की कोशिश की. इस दौरान का एक वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket) ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. बोर्ड द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वॉर्नर बीच मैदान में भांगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं.
बात करें पहले टेस्ट मुकाबले में वॉर्नर के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने टीम के लिए पहली पारी में पारी की शुरुआत करते हुए 114 गेंद में 68 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 12 शानदार चौके भी निकले.
यही नहीं उन्होंने टीम के लिए उस्मान ख्वाजा के साथ पारी का आगाज करते हुए पहले विकेट के लिए 156 रन की अहम शतकीय साझेदारी भी की. वॉर्नर और ख्वाजा के इस बेहतरीन आगाज के बदौलत पाक टीम द्वारा पहली पारी में दिए गए 476 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 459 रन बनाने में कामयाब रही. बता दें पहला टेस्ट मुकाबला बिना किसी नतीजे के ड्रा हो गया है.
बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड
.