IPL 2025: पहलगाम आतंकी हमले के बाद BCCI का MI Vs SRH मैच को लेकर बड़ा फैसला, उठाया यह कदम

Pahalgam terror attack Effect in IPL: पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद (MI vs SRH) के खिलाड़ी बुधवार को होने वाले मैच के दौरान काली पट्टी बांधकर खेलेंगे

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Pahalgam terror attack Effect in IPL

 Pahalgam terror attack: पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद (MI vs SRH) के खिलाड़ी बुधवार को होने वाले मैच के दौरान काली पट्टी बांधकर खेलेंगे. जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में कई पर्यटक मारे गए. मुंबई इंडियंस का मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे SRH से होगा.

मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देंगे

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, MI बनाम SRH मुकाबले के दौरान कोई चीयरलीडर्स और आतिशबाजी नहीं होगी. पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए काली पट्टी बांधने के अलावा खिलाड़ी और अंपायर एक मिनट का मौन भी रखेंगे. 

पहलगाम हमले के मद्देनजर, खिलाड़ी और अंपायर आज काली पट्टी बांधेंगे.

# मैच शुरू होने से पहले एक मिनट का मौन रखा जाएगा

# चीयरलीडर्स सम्मान के तौर पर प्रदर्शन नहीं करेंगी

# आज के मैच के लिए आतिशबाजी रद्द कर दी गई है

सनराइजर्स हैदराबाद टीम
हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, ईशान मलिंगा, राहुल चाहर, अभिनव मनोहर, जयदेव उनादकट, सचिन बेबी, वियान मुल्डर, कामिंडु मेंडिस, अथर्व तायदे, सिमरजीत सिंह, स्मरण रविचंद्रन

मुंबई इंडियंस की टीम
रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, विल जैक, तिलक वर्मा, नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, अश्विनी कुमार, कॉर्बिन बॉश, राज बावा, रॉबिन मिंज, सत्यनारायण राजू, कर्ण शर्मा, रीस टॉपले, मुजीब उर रहमान, कृष्णन श्रीजीत, अर्जुन तेंदुलकर, बेवन जैकब्स, विग्नेश पुथुर
 

Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana Extradition: तहव्वुर राणा की NIA Custody 12 दिन के लिए बढ़ी, जानिए कोर्ट ने क्या कहा?
Topics mentioned in this article