Operation Sindoor: "जय हिंद...", पठान सहित दिग्गज क्रिकेटरों ने दी पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई पर ऐसी प्रतिक्रिया

मैदान पर पाकिस्तान के छक्के छुड़ाने वाले पूर्व ऑलराउंडर पठान सहित कई दिग्गज क्रिकेटरों ने इस सैन्य कार्रवाई का स्वागत किया है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
cricketers on operation Sindoor:
नयी दिल्ली:

भारत द्वारा मंगलवार देर रात पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों के खिलाफ की गई सैन्य कार्रवाई के बाद देश भर में जश्न का माहौल है. और आम से लेकर खास तक अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. महान दिग्गज सचिन तेंदुलकर सहित शिखर धवन और इरफान पठान ने भी 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी भावनाओं का इजहार किया है. कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद आफरीदी को खरी-खोटी सुना रहे लेफ्टी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा है कि भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपना नजरिया साफ कर दिया है

वहीं, मैदान पर क्रिकेट को लेकर पड़ोसी देश की जमकर खिंचाई करने वाले पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने 'जय हिंद' के साथ ऑपरेशन सिंदूर की तस्वीर पोस्ट की है

वहीं, पूर्व ओपनर आकाष चोपड़ा ने ऑपरेशन सिंदूर की तस्वीर के साथ लिखा है, 'हम साथ खड़े हैं, जय हिंद'

पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी ऑपरेशन सिंदूर की फोटो फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'यह ऑपरेशन पहलगांव में हमारे मासूम भाइयों की बर्बर हत्याओं का जवाब है'

Advertisement

पूर्व पेसर आरपी सिंह ने भी 'भारत माता की जय' के साथ ऑपरेशन सिंदूर की तस्वीर पोस्ट की है

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: पकिस्तान के हर हमले... रात भर हुई कार्रवाई पर भारतीय सेना का बड़ा बयान | BREAKING
Topics mentioned in this article