"केवल बाबर के मत्थे ही दोष नहीं मढ़ा जा सकता", हफीज ने इस तर्क से किया पाक कप्तान का बचाव

Asia Cup 2023: हफीज ने कहा, ‘ये सभी खिलाड़ी अब काफी समय से बाबर के नेतृत्व में एक दूसरे के साथ खेल रहे हैं. इसलिए हमें कुछ कमजोर पहलुओं का ध्यान रखने की जरुरत है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
लाहौर:

जारी Asia Cup 2023 में फाइनल में पहुंचने में विफल रहने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की मनोदशा को उनके पिता ने इंस्टाग्राम पर  पोस्ट कर बयां किया है, लेकिन  पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और क्रिकेट बोर्ड की तकनीकी समिति के सदस्य मोहम्मद हफीज ने अगले महीने भारत में होने वाले World Cup 2023  से पहले कप्तान बाबर आजम का समर्थन करने और उनका आत्मविश्वास बढ़ाने की बात कही. शनिवार को मीडिया से बात करते हुए हफीज ने बाबर की कप्तानी की आलोचना का जिक्र करते हुए कहा कि Asia Cup 2023 में पाकिस्तान की हार के लिए सिर्फ उन्हें ही जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता.

हफीज ने कहा, ‘‘एशिया कप के फाइनल में नहीं पहुंचने के लिए सिर्फ उसे ही दोष देना ठीक नहीं है. हम फाइनल में पहुंचने के लिए सिर्फ कप्तान को ही श्रेय देने के लिए तैयार नहीं रहते हैं तो एशिया कप के फाइनल तक नहीं पहुंचने के लिए सिर्फ उन्हें ही क्यों जिम्मेदार ठहराया जाए क्रिकेट एक ‘टीम गेम' है.' उन्होंने कहा कि इस समय देश के क्रिकेट जगत को बाबर और उसकी टीम का समर्थन करने की जरूरत है.

Advertisement

हफीज ने कहा, ‘ये सभी खिलाड़ी अब काफी समय से बाबर के नेतृत्व में एक दूसरे के साथ खेल रहे हैं. इसलिए हमें कुछ कमजोर पहलुओं का ध्यान रखने की जरुरत है. पाकिस्तान विश्व कप में शीर्ष चार दावेदारों में शुमार रहेगा.' कुल मिलाकर बात यह है कि फाइनल में न पहुंचने के बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़े दिग्गज लोगों का अनुभव बाबर आजम के साथ है. वैसे चर्चा ऐसी भी है कि सेलेक्टर्स कुछ सीनियर खिलाड़ियों की काट-छांट कर सकते हैं. और यह बात बताती है कि दो हार के बाद पाकिस्तान शीर्ष प्रबंधन कुछ ज्यादा ही घबराया हुआ है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
कहीं आप भी सोशल Websites पर Dark Patterns के शिकार तो नहीं हुए? | NDTV Xplainer