ODI World Cup 2023 Ticket Booking: वनडे विश्व कप (ODI World Cup) का आगज 5 अक्टूबर से होने वाला है, क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट विश्व कप के टिकट के लिए रजिट्रेशन शुरू हो गई है. विश्व कप के टिकट के लिए रजिट्रेशन 15 अगस्त से शुरू हो गए हैं. बता दें कि रजिट्रेशन के बाद फैन्स को टिकट निकालने के लिए 25 अगस्त तक का इंतजार करना होगा. इस बार का विश्वकप भारत में ही खेला जाने वाला है. ऐसे में उम्मीद है कि टिकट बुकिंंग के सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे. विश्व कप 2023 में पहला मैच न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच 5 अक्टूबर को खेला जाएगा. भारतीय टीम 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ विश्व कप में अपना पहला मैच खेलेगी.
कैसे कर सकते हैं रजिट्रेशन
विश्व कप टिकट के लिए रजिट्रेशन आप आईसीसी की वेबसाइट (www.cricketworldcup.com/register) पर जाकर करा सकते हैं. इसके अलावा ऑफिशियल टिकटिंग पार्टनर्स की वेबसाइट पर भी विश्व कप के टिकट के लिए रजिट्रेशन शुरू हो गया है. विश्व कप के टिकटों की बिक्री अलग-अलग फेज में 25 अगस्त से शुरू हो जाएगी. रजिट्रेशन के लिए आपको अपना नाम, पता, देश जैसी और कुछ बेसिक जानकारी फॉर्म में भऱनी होगी.
30 अगस्त से भारतीय मैचों के टिकट (भारत vs पाकिस्तान विश्व कप मैचों के टिकट)
बता दें कि विश्व कप में भारत के मैचों के टिकट 30 अगस्त से मिलने शुरू हो जाएंगे जो 3 सितंबर तक उपलब्ध रहेगा. इसके अलावा सेमीफाइन और फाइनल के टिकट 15 सितंबर से खरीदे जा सकते हैं. इसके साथ-साथ मैच के दिन फैन्स को टिकट का हार्ड कॉपी लेकर स्टेडियम तक जाना होगा. तब ही जाकर फैन्स को स्टेडियम के अंदर एंट्री मिलेगी.
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 14 अक्टूबर को (IND vs PAK match ODI World Cup)
भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप में मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा. फैन्स भारत पाक मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं. भारतीय टीम वनडे विश्व कप में पाकिस्तान से कभी नहीं हारी है.
--- ये भी पढ़ें ---
* पाकिस्तान को मिलेगा 'युवराज सिंह', इंजमाम -उल -हक के बेटे की बल्लेबाजी में दिखी भारतीय पूर्व दिग्गज की झलक
* यह बल्लेबाज बना World Cup में नंबर-4 का सबसे प्रबल दावेदार, "सुपर परफॉरमेंस" ने पैदा किया अंतर