ODI WC 2023: टीम इंडिया को वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए मिलेंगे इतने मुकाबले, ये टीम होंगी सामने

Team India World Cup 2023: 12 जुलाई से शुरू हो रहे वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेलेगी

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Team India

Team India Preparation for World Cup 2023: भारत इस साल वनडे विश्व कप की मेजबानी कर रहा है और कुल 46 दिनों तक चलने वाले इस वर्ल्ड कप में 48 मुकाबले खेले जायेंगे जिसमे तीन नॉकआउट मुकाबले भी खेले जायेंगे, जिसमे कुल 10 टीमें इस बार हिस्सा लेंगी, इतने बड़े टूर्नामेंट की तैयारी के लिए 12 वनडे मुकाबले टीम इंडिया को वर्ल्ड कप से पहले खेलने को मिल सकते हैं.

कब और किसके खिलाफ टीम इंडिया खेलेगी मुकाबला
सबसे पहले 12 जुलाई से शुरू हो रहे वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेलेगी जो की टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप के अभियान की तैयारी के लिहाज से देखा जायेगा, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद टीम इंडिया 1 महीने का ब्रेक ली हुई है. एशिया कप की बात करें तो इसकी शुरुआत 31 अगस्त से होगी. वनडे फॉर्मेट में खेले जा रहे एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023 Schedule) में कुल 13 मुकाबले खेले जायेंगे जिसमे टीम इंडिया को 6 मुकाबले खेलने को मिल सकता है अगर टीम फाइनल तक का सफर तय करेगी. 

यह है टूर्नामेंट का फॉर्मेट
टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी छह टीमों को दो ग्रुपों में बाटा गया है. प्रत्येक ग्रुप से दो टीमें सुपर फोर राउंड में पहुंचेंगी. और सुपर फोर राउंड में शीर्ष पर रहने वाली दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. आयोजित होने वाले 13 मैचों से चार मैच पाकिस्तान और बाकी नौ मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे.  एशिया कप (Asia Cup) का आयोजन 31 अगस्त से 17 सितम्बर के बीच होगा. विस्तृत शेड्यूल का ऐलान जल्द ही किया जाएगा.

Advertisement

भारत-पाकिस्तान भिड़ सकते हैं इतनी बार
उम्मीद ऐसी है कि भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा जा सकता है. ऐसा इस लिहाज से हो सकता क्योंकि अगर भारत और पाकिस्तान के फाइनल खेलने की तस्वीर बनती है, तो चिर-प्रतिद्वंद्वी 13 मैचों वाले टूर्नामेंट में देश तीन बार आपस में भिड़ सकते हैं. पाकिस्तान के चरण वाले राउंड के मैच लाहौर में खेले जाएंगे. एशिया कप को इस साल भारत में होने वाले विश्व कप की तैयारी का एक अच्छा मौका माना जा रहा है. और उम्मीद है कि टूर्नामेंट में लगभग वही खिलाड़ी खेलेंगे, जो विश्व कप टीम का  हिस्सा होंगे. एशिया कप के कार्यक्रम को मंजूरी मिलने के साथ ही अक्टूबर नवंबर में वनडे विश्व कप में पाकिस्तान टीम का भारत आना भी तय हो गया । दोनों टीमें अहमदाबाद में 15 अक्टूबर को लीग चरण में खेल सकती हैं.

Advertisement

                                                                                                                                                                                                                                        

Featured Video Of The Day
Trump Tariff War BREAKING: Tariff को लेकर US का एक और बड़ा ऐलान, China पर लगाया 104 % Tariff
Topics mentioned in this article