NZ vs PAK: 'हम बच्चों के खिलाफ...', बासित अली हार के बाद बुरी तरह पाकिस्तान टीम पर बरसे

Nz vs Pak 4th T20I: तीसरे मैच में कीवियों को पीटने वाले पाकिस्तान चौथे मैच में 115 रनों से हारा, तो इसने बासित सहित पूर्व क्रिकेटरों को बुरी तरह भड़का दिया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बासित अली
नई दिल्ली:

तीसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को मात देने के बाद चौथे मुकाबले में औंधे मुंह जमीन पर गिर गई. हालात इतने खराब रहे कि पाकिस्तान को 115 रनों के विशाल अंतर से मुंह की खानी पड़ी. कीवी बल्लेबाजों ने इस बार भी  पाकिस्तानी बॉलरों की जमकर धुलाई की. और आफरीदी, हारिस रऊफ और शादाब खान सहित तमाम बॉलरों मेजबान बल्लेबाजों पर कोई लगाम नहीं लगा सके. और विशाल अंतर से हार के बाद  पूर्व दिग्गज बासित अली ने टीम की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान को वर्तमान टीम के साथ आगे बढ़ना है, तो उसे कम रैंक वाली टीमों के खिलाफ खेलना चाहिए. 

बासित बोले, 'हमारे खिलाफ बच्चे नहीं खेल रहे हैं. अगर आप इस टीम को बरकरार रखना चाहते हैं, तो आप इसे नेपाल या आयरलैंड जैसे देशों के खिलाफ खिलाएं. आप समय खराब कर रहे हैं. ठीक घरेलू टी20 टूर्नामेंट की तरह यह भी समय और पैसे की बर्बाद है और यह दौरा भी इसी तरह का है. इससे बेहतर यह है कि आप बांग्लादेश के खिलाफ खेलें.'

पाकिस्ता के लिए 19 टेस्ट और 30 वनडे खेलने वाले बासित ने वर्तमान में पाकिस्तान में चल रहे नेशनल टी20 कप को समय की बर्बादी करार दिया. 

Advertisement

कीवी बल्लेबाजों का प्रहार, पाकिस्तान हुआ तार-तार

मैच की बात करें, तो न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए  पाकिस्तान बॉलरों की जमकर बखिया उधेड़ते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट पर 220 रन करार दिए. एलेन फिन ने सिर्फ 20 गेंदों पर 50 रन बनाए. शाहीन आफरीदी को कोई विकेट नहीं मिला, तो लंबे समय बाद टीम में आए शादाब खान की झोली भी खाली रही. जवाब में पाकिस्तान टीम 105 रन पर ही ढेर हो गई. पिछले मैच के हीरो हसन नवाज सिर्फ 1 ही रन बना सके. सबसे ज्यादा 44 रन अब्दुल समाद ने निचले क्रम में बनाए. जैकब डफी ने चार विकेट लिए. अब न्यूजीलैंड की 3-1 की अजेय बढ़त हो गई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan में मारा गया Mumbai Attack के Mastermind का करीबी? क्या Lashkar-JeM में चल रहा है Gangwar?
Topics mentioned in this article