किसी ने नहीं सोचा होगा कि पाकिस्तान सीरीज में 2-0 से आगे चल रहे मेजबान न्यूजीलैंड को पांच टी20 मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में ऐसा करारा जवाब देगा कि पूरे क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बन जाएगा. न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 205 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन पिछले दोनों मैच गंवाने वाली मेहमान टीम ने इसे 16 ओवरों में ही हासिल कर लिया. और काम पाकिस्तान ओपनर हसन नवाज (Hasan Nawaz) ने कर डाला, उसने तो एक नहीं बल्कि कई करानामे कर दिए हैं. बहरहाल, जीत के बाद गदगद दिख रहे नाबाद अर्द्धशतक बनाने वाले कप्तान सलमान आगा (Salman Agha) कई अहम प्वांट्स पर रोशनी डाली.
आगा ने कहा, 'यह असाधारण परफॉरमेंस रहा. यह एक ऐसा मैच रहा, जो हमने एकदम सर्वश्रेष्ठ तरीके से खेला. पहले बॉलरों ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया, तो दो युवाओं ने वास्तव में बहुत ही अच्छी बल्लेबाजी की.अगर आप युवाओं का समर्थन करेंगे, तो वे इसी तरह का प्रदर्शन करेंगे'. पाक कप्तान बोले, 'इस पिच पर 200 का स्कोर ऐसा था, जिसे हासिल करने के बारे में सोचा जा सकता था. मैंने ड्रेसिंग रूम में लड़कों से कहा कि अगर हमने अच्छी बल्लेबाजी की, तो इस स्कोर को हासिल किया जा सकता है.'
उन्होंने कहा, 'हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और कीवी बल्लेबाजों को 200 के आस-पास समेट दिया. बॉलरों के प्रदर्शन से मैं बहुत ही खूश हूं. हमारे लिए तीसरा मैच करो या मरो के समान था. और हम मैदान पर उतरकर पूरी तरह से मैच का लुत्फ उठाना चाहते थे. इस जीत ने हमें बहुत ही कॉन्फिडेंस प्रदान किया है और अब हम चौथे मैच की ओर देख रहे हैं.