NZ vs PAK 2nd T20I: सलमान आगा की शानदार बैटिंग, लेकिन बाबर आजम के इस कारनामे से चूक गए

New Zealand vs Pakistan, 2nd T20I: दूसरे टी20 में पाकिस्तान अगर लड़ने लायक स्कोर खड़ा करने में सफल रहा, तो उसमे सलमान आगा की 46 रन की पारी का योगदान रहा

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Pakistan tour of New Zealand, 2025:
नई दिल्ली:

New Zealand vs Pakistan: न्यूजीलैंड के हाथों पहला टी20 मैच हाल ही में 9 विकेट से गंवाने के बाद पाकिस्तान ने मंगलवार को पांच मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में कुछ तेवर दिखाए. न्यूजीलैंड से पहले बैटिंग की दावत पाने के बाद वर्षा प्रभावित मुकाबले में 15 ओवरों में 9 विकेट पर 135 रन बनाए. डुनेडिन में बारिश के कारण मैच 15 ओवर का निर्धारित किया, तो पाकिस्तान ने कप्तान सलमान आगा (46 रन, 28 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के) की आतिशी बैटिंग से 9 विकेट पर 135 का अच्छा स्कोर खड़ा किया. 

उनके अलावा शादाब खान (26) और निचले क्रम में शाहीन आफरीदी (22) ने उपयोगी पारी खेली, लेकिन चर्चा में कप्तान सलामान (Salaman Agha) के तेवर रहे. हालांकि वह पूर्व कप्तान बाबर आजम के कारनामे की बराबरी से चूक गए. अगर आगा अर्द्धशतक बना लेते तो वह न्यूजीलैंड के खिलाफ बाबर आजम के बाद टी20 में अर्द्धशतक बनाने वाले कप्तान बन जाते.


आगा चूके बाबर की बराबरी से

बाबर आजम टी20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्द्धशतक बनाने वाले आखिरी पाकिस्तान कप्तान थे. बाबर ने 2023 में गद्दाफी स्टेडियम में कीवी अटैक की बखिया उधेड़ते हुए 58 गेंदों पर शतक जड़ा था. यह टी20 में आखिरी मौका था, जब पाकिस्तान कप्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्द्धशतक या इससे ज्यादा का स्कोर किया था. आगा के पास यह अच्छा मौका था बाबर की बराबरी का, लेकिन वह चार रन से चूक गए. कप्तान का विकेट गंवाने के बावजूद पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने आक्रामक क्रिकेट खेली और लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचने में सफल रहे. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines of the Day: Gaza में खाने पीने की सामान की किल्लत | Israel Hamas War