IPL 2024: "यह हैदराबाद के खिलाफ हार्दिक की सबसे बड़ी गलती रही", अब स्मिथ ने उठाई पांड्या पर उंगली

Steve Smith on Hardik Pandya: हैदराबाद के खिलाफ लगातार दूसरे मैच में हार के बाद मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या की मुसीबतें बढ़ती ही जा रही हैं

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
"IPL 2024 SHR vs MI: पांड्या के आलोचकों की संख्या बढ़ती जा रही है
नई दिल्ली:

Hardik Pandya: मुंबई इंडियंस ने जारी आईपीएल (IPL 2024) में अभी तक सिर्फ दो ही मुकाबले खेले हैं, लेकिन शुरुआती स्तर पर टीम की इतनी ज्यादा भद पिट चुकी है कि शायद ही पहले कभी ऐसा हुआ है. और टीम से कहीं ज्यादा निशाने पर हैं, उसके नए कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya). शुरुआती मुकाबले में अहमदाबाद में जहां शुरू हुई फैंस की हूटिंग का सिलसिला लगातार जारी है, तो वहीं बुधवार को हैदराबाद (SRH vs MI) के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच के बाद उनकी कप्तानी सवालों के घेरे में आ गई है. वास्तव में मैच के दौरान हार्दिक के लिए कई फैसले तो अटपटे रहे ही, वहीं मैच के बाद उनका बयान और ज्यादा उनकी जगहंसाई का सबब बना हुआ है. हैदराबाद के खिलाफ मिली हार के बाद इरफान पठान ने जो आलोचना का सुर लगाया, उसकी गूंज लगातार बढ़ती जा रही है. और अब ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ ने हार्दिक की कप्तानी को लेकर बड़ी बात कह दी है.

यह भी पढ़ें:

Exclusive: हार्दिक पांड्या की कैप्टंसी पर स्टैंडअप कॉमेडियन गौरव कपूर का रिएक्शन, बोले- Moye Moye...

बुमराह के साथ ऐसा क्यों?

स्टीव स्मिथ ने पठान की बात को ही आगे बढ़ाते हुए कहा कि हार्दिक इस आलोचना से नहीं बच सकते कि पारी के 13वें ओवर तक स्टार पेसर और दुनिया के नंबर एक पेसर जसप्रीत बुमराह से केवल छह गेंद क्यों फिंकवाई गईं. जमकर हुई रनों की बारिश के बीच बुमराह दूसरे सबसे किफायती गेंदबाज रहे. कमिंस ने 35 रन देकर 2 विकेट लिए, तो बुमराह ने कोटे के चार ओवरों में सिर्फ 36 रन ही दिए. और यह साफ चुगली कर गया कि हार्दिक ने कितनी बड़ी गलती की. कौन जानता है कि अगर बुमराह शुरू में ही अच्छी शुरुआत दे देते, तो क्या हालात होते?

"हार्दिक ने यह की सबसे बड़ी गलती"

स्मिथ ने स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान कहा कि मुंबई की पहली पारी में मैं गेंदबाजी में कुछ बदलाव देखकर खासा बेचैन था. बुमराह ने पारी में चौथा ओवर फेंका. इस ओवर में उन्होंने पांच रन दिए, लेकिन इसके बाद उन्हें 13वें ओवर तक कोई ओवर नहीं दिया गया. तब तक हैदरबाद 172 रन बना चुका था. कंगारू पूर्व कप्तान ने कहा कि मुझे लगता है कि हार्दिक ने कई गलतियां कीं. और यह उनकी सबसे बड़ी गलती रही. मेरा मतलब यह है कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ में से एक गेंदबाज को आप सिर्फ एक ओवर कराकर नहीं छोड़ सकते. निश्चित रूप से बुमराह को दोबारा खासा देरी से बुलाने पर वह पहले जैसे प्रभावी नहीं रह गए थे. स्मिथ ने कहा कि जब गेंद नई होती है और काम कर रही होती है, तो आपको अपने सर्वश्रेष्ठ बॉलर को  लगाना ही होता है.  
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
California Wildfire: बीमा कंपनियों ने बंद की इंश्योरेंस पॉलिसी | Los Angeles | America | Top News