अब पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर ने कृष्ण जन्मभूमि को लेकर दिया यह 'स्लोगन', भारतीयों को बहुत पसंद आया

पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर पिछले कई सालों से भगवान राम के प्रति अपनी आस्था का प्रदर्शन सार्वजनिक रूप से करते रहे हैं. और उनकी भावनाएं कृष्ण जन्मभूमि तक पहुंच गई हैं

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Danish Kaneria on Krishna Janmabhoomi: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरियार बहुत ही ज्यादा मुखरता के साथ बोल रहे हैं

Danish Kaneria: सोमवार को अयोध्या में सोमवार को हुई भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से आम से लेकर हर वर्ग के खास तक राम भक्ति का सुरूर कई गुना ज्यादा बढ़ गया है. प्राण प्रतिष्ठा के बाद भारत के कई क्रिकेटरों ने मूर्ति की तस्वीर अपने X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट करते हुए इस पल को बहुत ही खास बताया, लेकिन पाकिस्तान में राम भक्ति में डूबे उसके पूर्व क्रिकेटर और लेग स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) इस मामले में एक कदम और आगे चले गए हैं. और उन्होंने कृष्णभूमि से जुड़ा एक स्लोगन अपने अकाउंट पर पोस्ट किया है. वैसे दानिश अपनी बात को आगे बढ़ाने के क्रम में सिर्फ इस 'स्लोगन' तक ही नहीं रुके, बल्कि उन्होंने अपने विचार को इस लाइन से भी आगे बढ़ाया. दानिश राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा ही नहीं, बल्कि पिछले कई सालों से भगवान राम के प्रति अपनी आस्था को सार्वजनिक मंच पर प्रकट करते रहे हैं. 

भगवान राम की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद उन्होंने तस्वीर को पोस्ट करते हुए अपनी खुशी का इजहार किया. वहीं, इस पोस्ट के कुछ घंटे के बाद ही दानिश ने अपनी आगे की सोच को भी बयां करते हुए विचार को कृष्ण जन्मभूमि से जोड़ दिया. दानिश का यह 'स्लोगन' काफी हद तक भारतीय राजनीति में गूंजे नारे "राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे" से बहुत ही ज्यादा मिलता है. दानिश की इस पोस्ट को भारतीयों ने हाथों-हाथ लिया है और वह खुलकर अपनी प्रतिक्रिया का इजहार कर रहे हैं. 

इस भारतीय फैन की बात में दम है

Advertisement

भारतीयों को स्लोगन बहुत पसंद आ रहा

ऐसे कमेंटों की भरमार है

दानिश को भारत बुलाने की आवाज भी लगनी शुरू हो गई है

Featured Video Of The Day
New York City Floods: न्यूयॉर्क में सैलाब की इमरजेंसी! | Heavy Rain | Weather | News Headquarter
Topics mentioned in this article