पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा है कि चोट के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टेस्ट क्रिकेट के साथ तालमेल नहीं बैठा पाएंगे. और उन्होंने अपना पूरा ध्यान व्हाइट-बॉल फॉर्मेट पर लगाना चाहिए. इंडियन प्रीमियर लीग में कप्तानी के साथ-साथ गुजरात के लिए उम्दा ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले पांड्या को लेकर शास्त्री बोले कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को विश्व कप के लिए कप्तान होना चाहिए, लेकिन टूर्नामेंट के बाद पांड्या को यह जिम्मेदारी ले लेनी चाहिए.
पूर्व ऑलराउंजर ने कहा कि एक बात बहुत ही साफ है. और व यह है कि हार्दिक का शरीर अब टेस्ट क्रिकेट के साथ तालमेल नहीं बैठा सकता. मेरा मानना है कि विश्व कप के बाद हार्दिक पांड्या को नियमित व्हाइट-बॉल कैप्टन होना चाहिए. रोहित को विश्व कप में कप्तानी करनी चाहिए. इस बात को लेकर कोई सवाल न हो.
विंडीज दौरे के लिए टीम चयन के बाद खासे मुखर रहे शास्त्री ने संजू सैमसन के चयन को शानदार बताते हुए कहा कि इस बल्लेबाज को अभी भी अपनी पूर्ण क्षमता का एहसास किया जाना है. संजू अपनी क्षमता का अभी तक सर्वश्रेष्ठ इस्तेमाल नहीं कर सके हैं. और अगर वह मिले मौके का फायदा नहीं उठा पाते हैं, तो उन्हें बहुत ज्यादा निराशा होगी. शास्त्री ने यह भी कहा कि इस समय भारत के पास लेफ्टी बल्लेबाजों की भरमार है. और वह चाहते हैं कि विश्व कप में भारतीय इलेवन में शीर्ष छह बल्लेबाजों में दो लेफ्टी बल्लेबाज हों. उन्होंने कहा कि प्रतिभाशाली लेफ्टी बल्लेबाजों की कमी नहीं है. जायसवाल ने हाल ही में गजब की छाप छोड़ी है, तो तिलक वर्मा भी एक उच्च स्तरीय बल्लेबाज है. ऐसे में भारतीय मैनेजमेंट को दाएं और बाएं हत्था बल्लेबाजों का अच्छा संतुलन स्थापित करना होगा.
--- ये भी पढ़ें ---
* विश्व कप क्वालीफायर में जिम्बाब्वे का बड़ा उलटफेर, हार के बाद वेस्टइंडीज खिलाड़ियों का टूटा दिल, Video
* ZIM vs WI: रजा इतिहास रचने की कगार पर, जिंबाब्वे के सबसे बड़े "सिकंदर" बनने को तैयार