अब शाकिब-अल-हसन के सिर पर मंडराई नई मुसीबत, बांग्लादेशी पूर्व कप्तान हो सकते हैं गिरफ्तार

कुछ महीने पहले शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद से ही शाकिब-अल-हसन की मुसीबतें शुरू हो गई थीं. और ये बढ़ती जा रही हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shakib Al Hasan may be arrested: बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब-अल-हसन
ढाका:

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब-अल-हसन (Shakib-Al-Hasan) का समय पिछले कुछ समय से बहुत ही ज्यादा खराब चल रहा है. हसीना शेख के देश छोड़ने के बाद से ही अवामी लीग के पूर्व सांसद शाकिब के लिए मुश्किलें  शुरू हो गई थीं. इसके बाद से शाकिब अपनी जान को खतरा होने के डर से बांग्लादेश नहीं लौटे हैं. लेकिन अब उनके लिए मुसीबत नई और बड़ी है. शाकिब के खिलाफ दो चेक बाउंस होने के मामले में ढाका की एक अदालत ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया. 

अदालत के एक अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया, "अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट जियादुर रहमान ने गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुए पुलिस से 24 मार्च को आदेश के निष्पादन पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है." उन्होंने कहा कि वारंट इसलिए जारी किया गया क्योंकि एक कृषि फार्म के भी अध्यक्ष शाकिब चेक बाउंस होने से संबंधित एक मामले में पहले के आदेश के अनुसार अदालत में पेश नहीं हुए.

फार्म के प्रबंध निदेशक गाजी शाहगीर हुसैन के खिलाफ भी इसी तरह का एक और वारंट जारी किया गया क्योंकि उन्होंने भी समन का जवाब नहीं दिया.बांग्लादेश के अब तक के सबसे महान क्रिकेटर शाकिब ने पिछले साल के अंत में कानपुर में भारत के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था.

वर्तमान में संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के कारण उन्हें क्रिकेट के सभी प्रारूपों में गेंदबाजी करने से प्रतिबंधित किया गया है. अब अमेरिका में रहने वाले शाकिब को सात जनवरी 2024 के चुनावों के दौरान अवामी लीग के टिकट पर सांसद के रूप में चुना गया था. शाकिब के खिलाफ इंटरनेशनल फाइनेंस इन्वेस्टमेंट एंड कॉमर्स (आईएफआईसी) बैंक ने मामला दर्ज कराया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jharkhand Train Accident: झारखंड में 2 मालगाड़ियों की टक्‍कर, हादसे में 2 लोगों की मौत | Breaking
Topics mentioned in this article