विवियन रिचर्ड्स-सुनील गावस्कर-सचिन तेंदुलकर नहीं जेम्स एंडरसन ने इन्हें बताया टेस्ट क्रिकेट का सबसे महान बल्लेबाज

James Anderson Reaction on Virat Kohli: जेम्स एंडरसन ने विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर रिएक्शन देते हुए कहा कि टीम इंडिया का यह पूर्व कप्तान टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
James Anderson: जेम्स एंडरसन ने विराट कोहली को टेस्ट इतिहास का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया है

James Anderson Statement on Virat Kohli: इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का मानना है कि भारत के पास बेखौफ और आक्रामक क्रिकेट खेलने वाले अगली पीढी के क्रिकेटर हैं जो विराट कोहली और रोहित शर्मा की जगह ले सकते हैं. बता दें, पांच दिनों के अंदर ही रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा. रोहित और कोहली ने ऐसे समय पर संन्यास का ऐलान किया है, जब भारत को अगले महीने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है. इस दौरे से भारत, आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले चक्र की शुरुआत करेगा.

टेस्ट क्रिकेट के सबसे महान तेज गेंदबाज रहे जेम्स एंडरसन ने 'टॉकस्पोर्ट' से कहा,"महान खिलाड़ी. एक नया कप्तान होगा क्योंकि शर्मा रिटायर हो गए हैं. कोहली अब तक के सबसे महान टेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं. वहां भरने के लिए बड़े स्थान हैं, लेकिन उनकी टीम में भारी मात्रा में प्रतिभा है. आपको बस आईपीएल देखना है. वे अब आईपीएल से ऐसे खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट में ला रहे हैं जो बहुत आक्रामक, आक्रामक और निडर हैं."

पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम अपने सीनियर खिलाड़ियों के बिना होगी. टीम का ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन यह तय माना जा रहा है कि टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह होंगे. ऐसे में क्या इंग्लैंड का पलड़ा भारी है, इसको लेकर एंडरसन ने कहा, "एशेज आने के साथ यह एक बड़ा साल है, लेकिन कुछ गति हासिल करना महत्वपूर्ण है. अगर मैं ईमानदारी से कहूं तो अपने करियर पर नजर डालूं तो ऐसा बहुत ज्यादा हुआ, जहां एशेज से 18 महीने पहले, प्रबंधन और यहां तक ​​कि खिलाड़ियों ने भी उस ओर ध्यान देना शुरू कर दिया और वास्तव में यह भूल गए कि आपके सामने क्या है. घर पर भी भारत के लिए इतनी कठिन चुनौती होने वाली है. वे एक मजबूत पक्ष हैं."

Advertisement

विराट कोहली और जेम्स एंडरसन के बीच टेस्ट फॉर्मेट में हमेशा से एक कड़ी प्रतियोगिता देखने को मिली है. कभी एंडरसन तो कभी कोहली एक दूसरे पर भारी पड़ते रहे हैं. कोहली ने एंडरसन के खिलाफ 36 पारियों में 305 रन बनाए हैं. इस दौरान दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 7 बार विराट कोहली को आउट किया है.

Advertisement

विराट कोहली ने 12 मई को अपने 14 साल के टेस्ट करियर को अलविदा कह दिया था. विराट बतौर कप्तान और बल्लेबाज टेस्ट फॉर्मेट में एक बड़ी विरासत छोड़ कर गए हैं. उन्हें एक ऐसे खिलाड़ी के रुप में याद किया जाएगा जिसने टेस्ट क्रिकेट को आक्रामकता और जुनून के साथ खेला. विराट ने अपने 14 साल के टेस्ट करियर में 123 टेस्ट मैचों की 210 पारियों में 30 शतक की मदद से 9230 रन बनाए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल ने लीग के बाकी मैचों से पहले नियमों में किया बड़ा बदलाव, फ्रेंचाइजी ने ली राहत की सांस

Advertisement

यह भी पढ़ें: Virat Kohli: "उन्होंने काउंटी क्रिकेट खेला..." अनिल कुंबले ने बताया विराट कोहली के बाद इस खिलाड़ी को मिलना चाहिए नंबर-4 पर मौका

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: Trump का आतंक पर अपनाया रुख भारत को क्यों है नागवार? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article