AB de Villiers on greatest of all time: दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज रहे एबी डिविलियर्स ने उस बल्लेबाज का नाम बताया है जिसे वो वर्तमान क्रिकेट का सबसे महान बल्लेबाज मानते हैं. डिविलियर्स ने विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम नहीं लिया है. अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए एबी ने उस बल्लेबाज के बारे में बात की है. बता दें कि विराट कोहली ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने अपने करियर में अभी तक कई सारे रिकॉर्ड बनाए हैं लेकिन एबी ने अपने दोस्त को न चुनकर जो रूट का नाम लिया है. डिविलियर्स ने जो रूट को वर्तमान क्रिकेट का ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम करार दिया है.
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए एबी ने कहा, देखिए जो रूट कमाल के बल्लेबाज हैं और वो यकीनन ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम है. उसने 36 शतक लगा लिए हैं और 2021 से लेकर अबतक 19 शतक उसने ठोके हैं. उसके रिकॉर्ड बता रहे हैं को वह विश्व क्रिकेट का सबसे महान बल्लेबाज हैं.
एबी ने जो रूट को लेकर कहा, "मुझे लगता है कि वह इंग्लैंड के ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाज हैं. आप उनके रिकॉर्ड को देखकर समझ सकते हैं.रूट ने जहां 36 शतक लगाए हैं तो वहीं, 50 से ज्यादा का स्कोर उसने 100 दफा कर दिखाया है. जो रूट यकीनन ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम बल्लेबाज हैं. "
बता दें कि रूट ने अबतक 151 टेस्ट मैच खेलकर 12886 रन बनाए हैं जिसमें 36 शतक दर्ज है. वहीं, 151 टेस्ट के बाद सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को देखा जाए तो सचिन ने 151 टेस्ट के बाद 11939 रन बनाए थे और 39 शतक ठोकने में सफलता हासिल की थी.
विश्व क्रिकेट में इस समय यही चर्चा है कि क्या जो रूट, तेंदुलकर के सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे. इसको लेकर चर्चा खूब हो रही है. लेकिन जिस तरह से रूट हर एक मैच में शतक ठोक रहे हैं उसे देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि जल्द ही रूट , सचिन से आगे निकल जाएंगे.
बता दें कि रूट ने अबतक 151 टेस्ट मैच खेलकर 12886 रन बनाए हैं जिसमें 36 शतक दर्ज है. वहीं, 151 टेस्ट के बाद सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को देखा जाए तो सचिन ने 151 टेस्ट के बाद 11939 रन बनाए थे और 39 शतक ठोकने में सफलता हासिल की थी.
जो रूट (Fastest to 13000 runs in Tests) के पास इस समय इतिहास रचने का मौका है. रूट के पास सबसे तेज 13000 टेस्ट रन पूरा करने का मौका है. इसके लिए रूट को 114 रन बनाने हैं. बता दें कि जैक कैलिस ने टेस्ट में 13000 रन 159 मैच में पूरे किए थे. वहीं, रूट ने अबतक 151 मैच में 12886 रन बना लिए हैं. वहीं, सचिन ने 163 मैच में 13000 रन पूरे किए थे. यानी रूट के पास सचिन का यह वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा.