IND vs ENG: रोहित शर्मा- जो रूट नहीं, क्रिस गेल ने इस खिलाड़ी को बताया दुनिया का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज

Chris Gayle on best player in the world cricket: इस समय विश्व क्रिकेट में सबसे बेहतरीन बल्लेबाज कौन है. क्रिस गेल ने इस बारे में रिएक्शन किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Who is best player in the world, Chris Gayle react on it

Chris Gayle big Statement on best player in the world cricket: दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayleने उस खिलाड़ी के नाम बताया है जिसे वो विश्व क्रिकेट का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी मानते हैं, गेल ने रोहित शर्मा या फिर जो रूट का नाम नहीं लिया है. क्रिस गेल ने चौंकाते हुए विराट कोहली (Chris Gayle on Virat Kohli) को दुनिया का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी करार दिया है. दरअसल, हाल के दिनों में कोहली का फॉर्म बेहद ही खराब रहा है जिसके कारण उनकी खूब आलोचना हो रही है. कई दिग्गजों ने माना है कि कोहली की जगह अब जो रूट दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं. 

लेकिन क्रिस गेल ने कोहली का नाम लेकर एक बार फिर इस बहस को आगे बढ़ा दिया है कि विश्व क्रिकेट में कौन है दुनिया का सबसे धाकड़ बल्लेबाज, गेल ने कोहली को लेकर बात की और कहा, ""विराट कोहली भले ही खराब फॉर्म से गुजर रहे हों, लेकिन सीनियर भारतीय बल्लेबाज़ "दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी" बने हुए ."

गेल ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "फॉर्म चाहे जो भी हो, वे अभी भी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं. आंकड़े इस बात को साबित करते हैं. उन्होंने सभी प्रारूपों में कितने शतक बनाए हैं,  यह उन चीज़ों में से एक है, जिनसे हम क्रिकेटरों को गुज़रना पड़ता है. मुझे पता है कि यह उनके करियर का आखिरी दौर है, लेकिन ऐसी चीज़ें होती रहती हैं, इसलिए उन्हें बस खुद को संभालने और फिर से वापसी करने की ज़रूरत है."    

Advertisement

बता दें कि कोहली पिछले कुछ समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन उनसे वनडे में फॉर्म हासिल करने की उम्मीद है, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में कोहली कोई खास कमाल नहीं कर पाए थे और केवल 5 रन बनाकर आउट हो गए थे. अब सीरीज का तीसरा मैच 12 फरवरी को खेला जाएगा. उम्मीद है कि तीसरे वनडे में कोहली फॉर्म में वापसी करेंगे और एक बड़ी पारी खेलेंगे. 

Advertisement

वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई रवाना होगी. भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलने वाली है 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: Maghi Purnima स्नान पर भीड़ को कैसे संभाल रहा है प्रशासन, मेला SSP ने दी पूरी जानकारी