Ashwin picks most talented cricketer: भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर अश्विन ने उस भारतीय क्रिकेटर के नाम का ऐलान किया है जिसे वो सबसे टैलेंटेड मानते हैं. अश्विन ने कोहली और रोहित का नाम नहीं लिया है. भारतीय स्पिनर ने स्पोर्ट्स पत्रकार विमल कुमार के साथ इंटरव्यू में उस खिलाड़ी के नाम का खुलासा किया है. अश्विन ने 35 साल के खिलाड़ी रविद्र जडेजा को भारतीय क्रिकेट का सबसे टैलेंटेड खिलाड़ी माना है.
अश्विन ने जडेजा (Ashwin on Jadeja) को लेकर कहा कि "उन्हें जडेजा से कोई परेशानी नहीं है, भले ही विदेशी मैचों में उन्हें जडेजा पर तरजीह दी जाती हो. हमारे बीच कोई समस्या नहीं है. यह रवींद्र जडेजा के हाथ में नहीं है. मुझे अपना प्रदर्शन सुधारना है. क्या मैं जडेजा का अपहरण कर लूं? मुझे मौका नहीं मिला, लेकिन कोई ईर्ष्या नहीं है.केवल 11 ही खेल सकते हैं. सभी एक ही टीम के लिए खेल रहे हैं."
बातचीत में अश्विन ने आगे कहा, "मैं अपनी बल्लेबाजी और फील्डिंग पर काम करना जारी रख सकता हूं..मैं जड्डू जैसा फील्डर नहीं बन सकता, लेकिन मेरी आकांक्षा यह होनी चाहिए कि मैं कैसे इसे सुधार कर सकता हूं" बता दें कि अश्विन और जडेजा ने जोड़ी बनाकर 542 विकेट लिए हैं.
अश्विन ने अपनी बातचीत में आगे कहा, अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने कहा कि पिछले कुछ सालों में ऑलराउंडर के साथ उनकी बॉन्डिंग बेहतर हुई है. जडेजा सबसे प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं जिन्हें मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में देखा है. वह बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों जानते हैं. हम दोनों बहुत अलग हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों में हमारे बीच की बॉन्डिंग बेहतर हुई है."
बता दें कि भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. 19 सितंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज खेला जाएगा. बांग्लादेश के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैचों की सीरीज में अश्विन और जडेजा पर बड़ी जिम्मेदारी होगी.