IND vs NZ: रोहित-अय्यर नहीं, वकार यूनुस ने इस खिलाड़ी को बताया टीम इंडिया की जीत का हीरो

Waqar Younis on Team India Win Champions Trophy 2025 vs NZ: 12 साल के लंबे इंतज़ार को खत्म करते हुए रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम किया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Waqar Younis on Team India Win vs NZ Champions Trophy 2025

Waqar Younis on Team India Win Champions Trophy 2025 vs NZ: भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत हासिल कर 12 साल के लम्बे इंतजार को खत्म किया, भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर तीसरी बार ये खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 251/7 का स्कोर बनाया था. इसके जवाब में मैदान पर उतरी भारतीय टीम को 252 रनों का लक्ष्य आसान दिख रहा था, लेकिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने लगातार झटके देकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया. हालांकि, रोहित शर्मा ने 83 गेंदों में 76 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, इसके बाद श्रेयस अय्यर (48) और केएल राहुल (नाबाद 34) की बेहतरीन बल्लेबाजी ने भारत को एक ओवर शेष रहते ही जीत दिला दी.

वकार यूनुस ने बताया कौन है भारत के जीत का हीरो

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हरा और इसके बाद जीत में किस खिलाड़ी का ज्यादा योगदान रहा है इसको लेकर चर्चा चलने लगी, इस बीच पाकिस्तान टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वकार यूनुस का कहना है की मुकाबले का टर्निंग पॉइंट तो वो था जब कुलदीप यादव ने रचिन रविंद्र और केन विलियमसन का विकेट लिया था वहीं से मुकाबला भारत के पक्ष में आ गया था, इसके बाद वकार यूनुस ने रोहित-श्रेयस अय्यर की जगह कुलदीप यादव को जीत का हीरो बताया 

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: आरक्षण और शिक्षक भर्ती को लेकर बिहार विधानसभा के बाहर प्रोटेस्ट | Bihar Protest