IPL 2025 Retention, Mohammed Shami: आईसीसी वनडे विश्व कप में भारत को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को क्या गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 के लिए होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी से पहले रिटेन करेगी या नहीं, इसको लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई की मानें तो गुजरात टाइटंस, जिन खिलाड़ियों को रिटेन करने वाली है, उसमें मोहम्मद शमी का नाम नहीं है.
बता दें, मोहम्मद शमी चोटिल होने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में जगह नहीं बना पाए हैं. उनको लेकर उम्मीद थी कि वो ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम में शामिल होंगे. बता दें, आईपीएल के एक नियमों के अनुसार, कोई भी फ्रेंचाइजी अधिकतम छह खिलाड़ियों को या तो रिटेन कर सकती है या फिर राइट-टू-मैच के विकल्प का इस्तेमाल कर सकती है. फ्रेंचाइजी अधिकतम दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी रिटेन कर सकती है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, गुजरात टाइटंस आईपीएल मेगा नीलामी से पहले अपने कप्तान शुभमन गिल के साथ-साथ स्टार स्पिनर राशिद खान और बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन को रिटेन करने के लिए तैयार हैं. अनकैप्ड पावर हिटर राहुल तेवतिया और शाहरुख खान को भी फ्रेंचाइजी द्वारा बरकरार रखे जाने की उम्मीद है. आईपीएल के एक सूत्र ने कहा,"शुभमन, राशिद और साई को फ्रेंचाइजी द्वारा बरकरार रखा जाएगा." गिल, जिन्हें भविष्य के कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है, ने इस साल की शुरुआत में पहली बार टाइटंस की कप्तानी की थी, जब टीम 10 टीमों में से आठवें स्थान पर रही थी.
गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में 2022 में पहली बार आईपीएल खिताब जीता था. राशिद को बरकरार रखने का फैसला भी अपेक्षित तर्ज पर है. 26 वर्षीय खिलाड़ी ने 2022 में टीम के साथ अपने पहले सीज़न में 19 विकेट लिए और अगले सीज़न में 27 विकेट लिए। इस सीज़न में उनकी फॉर्म में गिरावट आई जब उन्होंने 12 मैचों में 36.70 की औसत से 10 विकेट लिए.
सुदर्शन को भी 31 अक्टूबर की समय सीमा से पहले भी बरकरार रखा जाएगा. उन्होंने पिछले सीजन 12 मैचों में एक शतक सहित 527 रन बनाए थे. इस युवा बल्लेबाज ने राष्ट्रीय टीम के लिए तीन वनडे और एक टी20 मैच खेला है. अनकैप्ड शाहरुख खान ने 169.33 की प्रभावशाली स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी.
आईपीएल के अनुभवी तेवतिया, जिन्होंने करीब 100 मैच खेले हैं, एक और बल्लेबाज हैं जिन्हें टाइटन्स द्वारा बनाए रखने की उम्मीद है. पिछले सीज़न में बाएं हाथ के खिलाड़ी ने 145 से अधिक की स्ट्राइक के साथ बल्लेबाजी की थी. नवंबर के आखिरी सप्ताह में विदेशों में मेगा नीलामी आयोजित होने की संभावना है. पिछले साल की नीलामी में टीमों के पास जो 100 करोड़ रुपये थे, उसे बढ़ाकर नीलामी का पर्स 120 करोड़ रुपये कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: IND-W vs NZ-W: स्मृति मंधाना का शतक, भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर 2-1 से जीती वनडे सीरीज
यह भी पढ़ें: IPL 2025 Retention: मुंबई इंडियंस 'बिग-4' को कर रही रिटेन, राशिद खान ने नहीं बनी बात- सूत्र