सिर्फ धोनी ही नहीं बल्कि इन खिलाड़ियों ने भी अपने ट्रेडमार्क  और निकनेम का कराया है रजिस्ट्रेशन

MS Dhoni files trademark for 'CAPTAIN COOL: धोनी (Dhoni) ने 'कैप्टन कूल' उपनाम के लिए ट्रेडमार्क आवेदन दायर किया है. मैदान पर उनके शांत व्यवहार के कारण लोग उन्हें इस नाम से बुलाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MS Dhoni's application to trademark 'Captain Cool' gets accepted
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • महेंद्र सिंह धोनी ने 'कैप्टन कूल' उपनाम के लिए ट्रेडमार्क आवेदन दायर किया है
  • आवेदन की स्थिति 'स्वीकृत और विज्ञापित' है, जो 16 जून को प्रकाशित हुई.
  • यह ट्रेडमार्क खेल प्रशिक्षण और कोचिंग सेवाओं के तहत पंजीकृत किया गया है.
  • धोनी के अलावा, अन्य खिलाड़ियों ने भी अपने उपनामों को ट्रेडमार्क कराया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Players trademarks and nicknames: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Dhoni) ने 'कैप्टन कूल' उपनाम के लिए ट्रेडमार्क आवेदन दायर किया है. मैदान पर उनके शांत व्यवहार के कारण लोग उन्हें इस नाम से बुलाते हैं. ट्रेडमार्क पंजीकरण पोर्टल के अनुसार, आवेदन की स्थिति ‘स्वीकृत और विज्ञापित' है. इसे 16 जून को आधिकारिक ट्रेडमार्क जर्नल में प्रकाशित किया गया था. आवेदन पांच जून को दायर किया गया था. प्रस्तावित ट्रेडमार्क खेल प्रशिक्षण, खेल प्रशिक्षण सुविधाएं, खेल कोचिंग और सेवाएं देने की श्रेणी के तहत पंजीकृत है. बता दें कि धोनी के अलावा दूसरे खिलाड़ियों ने भी अपने खास अंदाज या उपनाम को ट्रेडमार्क कराने का काम किया है. 

माइकल जॉर्डन
बास्केटबॉल खिलाड़ी माइकल जॉर्डन ने अपने मशहूर 'जंपमैन' लोगो का ट्रेडमार्क कराया, जिसमें दिखाया गया है कि वह हवा में कूदकर गेंद को बास्केटगोल में डालने वाले हैं.  माइकल जॉर्डन  के इसी पोज वाले लोगो का इस्तेमाल नाइक कंपनी अपने एयर जॉर्डन वाले जूतों में भी करती है. 

क्रिस्टियानो रोनाल्डो
दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी रोनाल्डो ने "CR7" का ट्रेडमार्क कराया है. "CR7",  यह एक ऐसा ब्रांड है जो कपड़ों, सुगंधों और आतिथ्य सहित कई क्षेत्रों में फैला हुआ है.  

Advertisement

उसैन बोल्ट
उसैन बोल्ट ने अपने "लाइटनिंग बोल्ट" पोज़ का ट्रेडमार्क कराया है.  बोल्ट का यह प्रसिद्ध पोज़ है. जिसमें वो अपने अपने हाथों को ऊपर उठाकर अपने रेस को पूरा करने का जश्न मनाते हैं.बोल्ट का यह पोज एक ट्रेडमार्क बन गया था. 

Advertisement

सेरेना विलियम्स
टेनिस क्वीन सेरेना ने अपने नाम और लोगो पर ट्रेडमार्क कराया है. , जिससे फैशन और व्यवसाय में उनके उद्यमों को बढ़ावा मिलता है. 

Advertisement

विराट कोहली
भारत के दिग्गज विराट कोहली ने अपने नाम और 'VK' लोगो को ट्रेडमार्क के रूप में पंजीकृत कराया हुआ है बता दें कि कोहली दुनिया के सबसे महान  खिलाड़ियों में से एक हैं. हाल ही में कोहली ने टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. 

Advertisement

Photo Credit: Instagram/ sachintendulkar

सचिन तेंदुलकर
भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने 'मास्टर ब्लास्टर' उपनाम को ट्रेडमार्क के रूप में पंजीकृत कराया है. तेंदुलकर को 'मास्टर ब्लास्टर' का निकनेम दिया गया था. आज भी फैन्स तेंदुलकर को उनके निकनेम 'मास्टर ब्लास्टर' कहकर पुकारते हैं. सचिन तेंदुलकर दुनिया में 100 शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. .



रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने अपनेल निकनेम  'हिटमैन' उपनाम को ट्रेडमार्क के रूप में पंजीकृत कराया है. रोहित को हिट मैन के निकनेम के साथ फैन्स बुलाते हैं. बता दें कि रोहित ने हाल ही में पहले टी-20 और बाद में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे. 

बता दें कि ट्रेडमार्क पंजीकरण एक कानूनी प्रक्रिया है जो किसी व्यक्ति या कंपनी को अपने ब्रांड नाम, लोगो, या अन्य पहचान चिह्नों का उपयोग करने का विशेष अधिकार देता है
 

Featured Video Of The Day
Top 100 Headlines: Monsoon | Weather Updates | Uddhav Raj Thackeray | Marathi Vijay Diwas | PM Modi