Ricky Ponting on best Test batter in the world : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है. पोंटिंग ने वर्तमान क्रिकेट से उस बल्लेबाज के बारे में बात की है जिसे वो विश्व क्रिकेट का बेस्ट बल्लेबाज मानते हैं. पोंटिंग ने जो रूट का नाम नहीं लिया है. बता दें कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने सीधे तौर पर हैरी ब्रूक को विश्व क्रिकेट का बेस्ट बल्लेबाज करार दे दिया है. आईसीसी से बात करते हुए पोंटिंग ने ब्रूक को लेकर बात की और कहा, "हैरी ब्रूक इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज हैं..वह घर से बाहर बड़े शतक लगा रहे हैं. उन्होंने आठ शतकों में से अपना सातवां विदेशी टेस्ट शतक बनाया. वो इस तरह से रन बनाते हैं. मुझे उनकी बल्लेबाजी पसंद है".
बता दें कि ब्रूक ने अपने 8 शतक में से घर पर केवल एक टेस्ट शतक बनाया है, जो इस साल की शुरुआत में वेस्टइंडीज के खिलाफ था. ब्रूक ने मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ तिहरा शतक भी लगाने का कमाल कर दिखाया है. जब पोंटिंग फ्रैंचाइज़ी के मुख्य कोच थे, तब दिल्ली कैपिटल्स ने हैरी ब्रूक को आईपीएल 2024 से पहले 4 करोड़ रुपये में खरीदा था.
हालांकि, ब्रूक अपनी दादी के निधन के कारण उस सीज़न का हिस्सा नहीं बन सके थे. ब्रूक को फिर से मेगा नीलामी में दिल्ली ने अपनी टीम में खऱीद लिया है. दिल्ली ने 6.25 करोड़ रुपये में ब्रूक को अपनी टीम में शामिल किया है.
टेस्ट रैंकिंग में ब्रूूक ने जो रूट को पछाड़ा
हैरी ब्रूक अपने सीनियर साथी जो रूट की बादशाहत खत्म करके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की बुधवार को जारी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए जबकि भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गेंदबाजों और रविंद्र जडेजा ऑलराउंडरों की सूची में नंबर एक पर बने हुए हैं. पिछले सप्ताह वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने करियर का आठवां शतक बनाने वाले 25 साल के ब्रूक हालांकि अपने सीनियर साथी से केवल एक अंक आगे हैं।
ब्रूक के कुल 898 रेटिंग अंक हैं और वह टेस्ट बल्लेबाजों में सर्वकालिक 34वीं उच्चतम रेटिंग के साथ भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर की बराबरी पर पहुंच गए हैं. रूट इस साल जुलाई से शीर्ष स्थान पर बने हुए थे. उन्होंने तब न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन को नंबर एक स्थान से हटाया था.