Virender Sehwag on Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज की दमदार गेंदबाजी के दम पर गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया. हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सिराज ने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन खर्चे और 4 विकेट झटके. सिराज ने अपनी गेंदबाजी के दौरान 17 डॉट गेंद डाली. सिराज की शानदार गेंदबाजी के दम पर गुजरात ने हैदराबाद को 152 रन ही बनाने दिए. इसके जवाब में गुजरात ने 16.4 ओवर में ही 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया.
वहीं सिराज के इस प्रदर्शन को लेकर सहवाग और मनोज तिवारी ने उनकी तारीफ की है. जहां सहवाग ने कहा कि सिराज को दिखाना पड़ेगा कि कोई उन्हें बाहर नहीं कर सकता तो मनोज तिवारी ने कहा कि उन्होंने दिखाया कि उनके अंदर कितना मेटेरियल बाकी है.
भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सिराज की शानदार गेंदबाजी को लेकर क्रिकबज पर कहा,"उन्हें दिखाना पड़ेगा कि भाई मेरे में दम खम है. तुम मुझे ऐसे ही इग्नोर नहीं कर सकते. ऐसे ही बाहर नहीं कर सकते. वो शायद कारण यह था कि वहां पर एक स्पिनर एक्स्ट्रा चाहिए था. उस वजह से उनको छोड़ा था. लेकिन युवाओं में बात करें तो सबसे टैलेंटेड मोहम्मद सिराज हैं. सबसे ज्यादा विकेट ले ली लेते हैं."
वहीं मनोज तिवारी ने कहा,"आप चाहते हो कि जो स्ट्राइक बॉलर है, जिस जगह पर बॉल करने की योजनाएं बनीं हैं, आप वहां डालें. ट्रेविस हेड के हर डिसमिसल को देखें को हर गेंदबाजों उनको आगे की लेंथ डालने का प्रयास करता है, क्योंकि ट्रेविस हेड का फ्रंट फुट का पैर अधिक मूव नहीं करता है, जिसके चलते उनको दूर से खेलना पड़ता है. तो आज अच्छा शुरुआत उन्होंने किया. आज उन्होंने दिखाया कि उनके अंदर कितना मेटेरियल बाकी है."
यह भी पढ़ें: Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज ने तोड़ा जहीर खान का बड़ा रिकॉर्ड, अब नजरें आशीष नेहरा को पछाड़ने पर
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड ने किया व्हाइट बॉल फॉर्मेट के नए कप्तान का ऐलान, 26 साल के विस्फोटक बल्लेबाज को सौंपी 'हुकूमत'