IND vs SA Test Series: टेस्ट सीरीज के लिए इस तरह से तैयारी कर रही टीम इंडिया, कोच राहुल द्रविड़ के 'प्लान' की किसी को नहीं भनक

Rahul Dravid: अपनी रणनीति को गोपनीय रखने की कवायद में भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और टीम प्रबंधन ने बाहरी लोगों को मैदान के भीतर आने नहीं दिया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

Team India's Warm-up Match: भारतीय टीम अभी दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है. जहां दोनों देशों के बीच 26 दिसंबस से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज से पहले भारतीय टीम एक अभ्यास मैच खेल रही है. हालांकि, टीम इंडिया अपनी रणनीति किसी के सामने नहीं लाना चाहती है और इसी को ध्यान में रखते हुए इस अभ्यास मैच को देखने की अनुमति किसी बाहरी व्यक्ति को नहीं थी, यहां तक की मीडिया से जुड़े लोगों को भी. वहीं इस मैच में शुभमन गिल ने शतक जड़कर टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले अपना आत्मविश्वास जरुर बढ़ाया है. तीसरे नंबर पर उतरे गिल ने तीन दिवसीय मैच के दूसरे दिन शतक बनाया.

प्रिटोरिया के टक्स ओवल मैदान पर मीडिया को भी बाहर रखा गया. पहले टेस्ट के मेजबान सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क से यह जगह 45 मिनट की दूरी पर है. अपनी रणनीति को गोपनीय रखने की कवायद में भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और टीम प्रबंधन ने बाहरी लोगों को मैदान के भीतर आने नहीं दिया.

Advertisement

दुनिया भर में फुटबॉल टीमें बंद दरवाजे के भीतर अभ्यास करती है जहां मीडिया को सिर्फ वार्म अप देखने की अनुमति होती है. कोच के आने के बाद असल अभ्यास शुरू होते ही उन्हें बाहर जाना पड़ता है. भारतीय क्रिकेट टीम काफी समय से यदा कदा ‘बंद दरवाजे के भीतर अभ्यास' की रणनीति अपनाती आई है.

Advertisement

गिल के अलावा यशस्वी जायसवाल ने भी अर्धशतक जमाया. वह दूसरों को मौका देने के लिये रिटायर्ड आउट हो गए. रूतुराज गायकवाड़ की ऊंगली की चोट अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है और वह संभवत: पहले टेस्ट में चयन के लिये उपलब्ध नहीं है.

Advertisement

गायकवाड़ को दूसरे वनडे के दौरान ऊंगली में चोट लगी थी और वह तीसरा वनडे नहीं खेल सके. अगर गायकवाड़ सीरीज के पहले टेस्ट के लिए चयन के लिए उपबल्ध नहीं होते हैं तो टीम को ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि टीम का बैटिंग ऑर्डर पूरा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जूता पहने से रोका तो काली पट्टी पहनकर उतरे उस्मान ख्वाजा, ICC के इस नियम को तोड़ने का लगा आरोप, मिल सकती है ये सजा

यह भी पढ़ें: संजू सैमसन ने डेब्यू के 8 साल बाद जड़ा पहला अंतरराष्ट्रीय शतक, सेंचुरी ठोककर दिखाए 'डोले', ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

Featured Video Of The Day
Assembly Elections के लिए फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रही Congress, Candidates पर गहन मंथन.
Topics mentioned in this article