Team India's Warm-up Match: भारतीय टीम अभी दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है. जहां दोनों देशों के बीच 26 दिसंबस से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज से पहले भारतीय टीम एक अभ्यास मैच खेल रही है. हालांकि, टीम इंडिया अपनी रणनीति किसी के सामने नहीं लाना चाहती है और इसी को ध्यान में रखते हुए इस अभ्यास मैच को देखने की अनुमति किसी बाहरी व्यक्ति को नहीं थी, यहां तक की मीडिया से जुड़े लोगों को भी. वहीं इस मैच में शुभमन गिल ने शतक जड़कर टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले अपना आत्मविश्वास जरुर बढ़ाया है. तीसरे नंबर पर उतरे गिल ने तीन दिवसीय मैच के दूसरे दिन शतक बनाया.
प्रिटोरिया के टक्स ओवल मैदान पर मीडिया को भी बाहर रखा गया. पहले टेस्ट के मेजबान सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क से यह जगह 45 मिनट की दूरी पर है. अपनी रणनीति को गोपनीय रखने की कवायद में भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और टीम प्रबंधन ने बाहरी लोगों को मैदान के भीतर आने नहीं दिया.
दुनिया भर में फुटबॉल टीमें बंद दरवाजे के भीतर अभ्यास करती है जहां मीडिया को सिर्फ वार्म अप देखने की अनुमति होती है. कोच के आने के बाद असल अभ्यास शुरू होते ही उन्हें बाहर जाना पड़ता है. भारतीय क्रिकेट टीम काफी समय से यदा कदा ‘बंद दरवाजे के भीतर अभ्यास' की रणनीति अपनाती आई है.
गिल के अलावा यशस्वी जायसवाल ने भी अर्धशतक जमाया. वह दूसरों को मौका देने के लिये रिटायर्ड आउट हो गए. रूतुराज गायकवाड़ की ऊंगली की चोट अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है और वह संभवत: पहले टेस्ट में चयन के लिये उपलब्ध नहीं है.
गायकवाड़ को दूसरे वनडे के दौरान ऊंगली में चोट लगी थी और वह तीसरा वनडे नहीं खेल सके. अगर गायकवाड़ सीरीज के पहले टेस्ट के लिए चयन के लिए उपबल्ध नहीं होते हैं तो टीम को ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि टीम का बैटिंग ऑर्डर पूरा है.
यह भी पढ़ें: जूता पहने से रोका तो काली पट्टी पहनकर उतरे उस्मान ख्वाजा, ICC के इस नियम को तोड़ने का लगा आरोप, मिल सकती है ये सजा