"BCCI की तरफ से कोई संवाद नहीं हुआ", विंडीज दौरे के लिए न चुने गए बल्लेबाज ने कहा हार नहीं मानूंगा

विंडीज दौरे के लिए चयन न होने को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा सरफराज खान को लेकर रही, लेकिन यहां और भी खिलाड़ी हैं

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
टीम इंडिया की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

कुछ दिन पहले BCCI के विंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम के ऐलान के बाद अलग-अलग पहलुओं को लेकर भारतीय ही नहीं, बल्कि विदेशी खिलाड़ियों की भी प्रतिक्रिया आ रही है. कोई कुछ कह रहा है, तो कोई कुछ. कोई किसी फैसले को गलत बता रहा है, तो कोई किसी फैसले को. बहरहाल, सबसे ज्यादा चर्चा उन खिलाड़ियों को लेकर है, जिन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिली. और इन खिलाड़ियों में भी सर्फराज खान. वैसे यहां अभिमन्यु ईश्वरन और प्रियंक पांचाल भी हैं, लेकिन इनके नाम को लेकर ज्यादा शोर नहीं मचा. वैसे अब जबकि इन तीनों ही खिलाड़ियों का चयन न होने पर सेलेक्टरों ने कोई सफाई नहीं दी है, तो वहीं ईश्वरन ने पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें बीसीसीआई की ओर से उनके साथ कोई संवाद नहीं किया गया. 

एक मैगजीन से बातचीत में ईश्वरन ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अभी तक बीसीसीआई की तरफ से मुझे कुछ नहीं बताया गया है. कोई संवाद नहीं हुआ है. क्या आपको लगता है कि खेल के किसी पहलू पर आपको काम करना है, पर ईश्वरन ने कहा कि अगर वह टीम इंडिया में चुने भी जाते, तो भी हमेशा ही ऐसे क्षेत्र रहते हैं, जहां सुधार की गुंजाइश बनी रहती है. 

उन्होंने हा कि मैं टीम में चुना जाता हूं या नहीं, सुधार की गुंजाइश हमेशा ही बनी रहती है. बतौर क्रिकेटर मैं बेहतर ही होना चाहता हूं. मैं हर दिन अपना स्तर ऊंचा करना चाहता हूं और बेहतर होना चाहता हूं. सेलेक्शन एक ऐसी बात है, जो मेरे हाथ में नहीं है, लेकिन हरदिन सुधार एक ऐसी बात है, जिस पर काम करके मैं टीम में योगदान दे सकता हूं. फिर यह मेरी क्लब टीम हो, राज्य, क्षेत्र या फिर भारत ए टीम हो.  ईश्वरन ने कहा कि मेरी सोचने की प्रक्रिया हमेशा ही ऐसी रही है और मैं इसी पर ध्यान  देना चाहता हूं. मैं हार नहीं मानना चाहता.  फिलहाल इस 27 साल के बल्लेबाज  का ध्यान शुरू हो रही दलीप ट्रॉफी पर है, जो बेंगलुरु में आज से शुरू होकर 16 जुलाई तक चलेगी. ईश्वरन पूर्व क्षेत्र का नेतृत्व कर रहे हैं.

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* सचिन, गांगुली और द्रविड़ के साथ खेलने वाला यह 'फ्लॉप क्रिकेटर' आज बन चुका है करोड़पति, एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे की बहन से की शादी

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence: 'सियासी लोगों के पास वक्फ की जमीन', TMC के विधायक Abdul Ghani का कबूलनामा