भारत का यह खिलाड़ी बनना चाहता है दुनिया का सबसे महान ऑलराउंडर, हैदराबद के खिलाड़ी ने किया ऐलान

Nitish Kumar Reddy भारत के युवा ऑलराफंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है. रेड्डी ने कहा है कि वो अपने करियर में ..

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Nitish Kumar Reddy

Nitish Kumar Reddy : भारत के युवा क्रिकेटर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy Big Statement) ने अपने करियर को लेकर बड़ा ऐलान किया हैनीतीश कुमार रेड्डी  ने कहा है कि उनका सपना है कि वो विश्व क्रिकेट के सबसे महान ऑलराउंडर बने. पूमा के साथ इंटरव्यू के दौरान  नीतीश कुमार रेड्डी ने यह ऐलान किया है. भारतीय युवा दिग्गज ने कहा कि, उनका लक्ष्य है कि वो दुनिया का सबसे महान ऑलराउंडर बने. रेड्डी ने इंटरव्यू में कहा कि, "मैं इसके  लिए तैयारी भी कर रहा हूं.  "मैंने हार्दिक पंड्या के साथ काफी बातचीत की है. मैं उससे आईपीएल में मिलता हूं तो अपने क्रिकेट को लेकर बात करता हूं. वह मुझे हमेशा अपने डायट पर कंट्रोल करने को कहते हैं और अपनी फिटनेस पर वर्क करने के लिए कहते हैं. मैं हमेशा उनसे सलाह लेता रहता हूं. वह एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं और मुझे उनसे काफी सीखने को भी मिलता है. वह अपने डायट पर काफी काम करते हैं. हम जब भी मिलते हैं तो अपनी फिटनेस और डायट पर बात करते हैं."

बता दें कि आईपीएल में नितीश रेड्डी सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते दिखेंगे. युवा ऑलराउंडर नितीश रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) से हैदराबाद को काफी उम्मीद है. बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रेड्डी ने  मेलबर्न टेस्ट मैच के दौरान शानदार शतक लगाकर दुनिया को अपनी  प्रतिभा से पहचान कराई थी. उन्होंने गेंदबाजी से भी काफी प्रभाव डाला था. यही कारण है कि आईपीएल 2025 में रेड्डी हैदराबाद के लिए एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं. बता दें  कि आईपीएल 2025 का पहला मैच 22 मार्च को केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा. 

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) – पैट कमिंस (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, ईशान किशन, राहुल चाहर, एडम जाम्पा, अथर्व तायडे, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, ब्रायडन कार्स, कामिंदु मेंडिस, अनिकेत वर्मा, ईशान मलिंगा, सचिन बेबी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Law: वक्फ कानून पर लाइव डिबेट में Supreme Court के वकीलों में बहस | NDTV India
Topics mentioned in this article