IND vs AUS: नीतीश रेड्डी ने मेलबर्न में शतक जमाकर किया ऐतिहासिक कमाल, महारिकॉर्ड बनाकर दुनिया को चौंकाया

Nitish Kumar Reddy Created History: नीतीश कुमार रेड्डी ने इतिहास रच दिया है. वह मेलबर्न में टीम इंडिया की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में आठ या आठवें क्रम से निचे बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Nitish Kumar Reddy

Nitish Kumar Reddy Created History: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में जुझारू शतकीय पारी खेलते हुए नीतीश कुमार रेड्डी ने इतिहास रच दिया है. वह टीम इंडिया की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में आठ या आठवें क्रम से निचे बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. 21 वर्षीय ऑलराउंडर से पहले यह खास उपलब्धि रविचंद्रन अश्विन, एमएस धोनी, हरभजन सिंह और अपील देव ने हासिल की थी. अश्विन ने आठ या आठवें क्रम से निचे बल्लेबाजी करते हुए चार और धोनी, हरभजन एवं कपिल देव ने क्रमशः दो-दो शतक लगाए हैं.  

भारत की तरफ से आठ या उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज 

4 शतक - रविचंद्रन अश्विन
2 शतक - एमएस धोनी 
2 शतक - हरभजन सिंह  
2 शतक - अपील देव

नीतीश कुमार रेड्डी ने 172 गेंदों में पूरा किया शतक 

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए नीतीश कुमार रेड्डी ने 172 गेंदों में 59.88 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए अपना पहला शतक पूरा किया है. मौजूदा समय में वह 103 रन बनाकर मैदान में जमे हुए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और एक बेहतरीन छक्का देखने को मिला है. 

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया में भारत की तरफ से नंबर आठ या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी 

यही नहीं नीतीश कुमार रेड्डी भारत की तरफ से नंबर आठ या उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया में सर्वोच्च पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह खास उपलब्धि अनिल कुंबले के नाम दर्ज थी. जिन्होंने 2008 में एडिलेड में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 87 रन बनाए थे.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए नंबर 8 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सर्वोच्च स्कोर

88*- नितीश रेड्डी - मेलबर्न - 2024
87 - अनिल कुंबले - एडिलेड - 2008
81 - रवींद्र जडेजा - सिडनी 2019
67* - किरण मोरे - मेलबर्न - 1991
67 - शार्दुल ठाकुर - ब्रिसबेन - 2021

Advertisement

आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर शतक लगाने वाले पहले बैटर बने नीतीश 

यही नहीं नीतीश कुमार रेड्डी आठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर टेस्ट शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह बड़ा कारनामा किसी खिलाड़ी ने नहीं किया था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- नीतीश कुमार रेड्डी ने सचिन तेंदुलकर वाला 'जादू' एमसीजी में दोहराया, VIDEO
 

Featured Video Of The Day
Bengaluru News: कन्नड Vs हिंदी... बेंगलुरु में भाषा को लेकर विवाद, Video Viral
Topics mentioned in this article