Nitish Kumar Reddy Father With Sunil Gavaskar: नीतीश रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) के पिता मुत्याला रेड्डी ने अपने परिवार के साथ सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) से मुलाकात की. गावस्कर से मिलने के बाद रेड्डी के पिता मुत्याला काफी इमोशनल हो गए और गावस्कर के पैरों को पकड़कर अपने इमोशन जाहिर किए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में नीतीश रेड्डी के पिचा मुत्याला रेड्डी, सुनील गावस्कर को साष्टांग प्रणाम करते नजर आए हैं , जिसके बाद गावस्कर उन्हें पकड़कर उठाते हैं और गले से लगा लेते हैं. इस वीडियो को देखकर फैन्स रिएक्ट कर रहे हैं.
सुनील गावस्कर ने नीतीश रेड्डी की तारीफ की थी
बता दें कि तीसरे टेस्ट के बाद गावस्कर ने नीतीश रेड्डी को प्लेइंग इलेवन में रखने की वकालत भी की थी. गावस्कर ने माना है कि नीतीश रेड्डी आने वाले समय में भारत के बेहतरीन ऑलराउंडर साबित होंगे. इस सीरीज में रेड्डी ने अबतक 4 मैच में 293 रन बना लिए हैं जिसमें एक शतक भी शामिल है. रेड्डी ऑस्ट्रेलिया की धरती पर एक सीरीज में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं.
मेलबर्न में नीतीश कुमार रेड्डी ने जमाया ऐतिहासिक शतक
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान अपनी ऐतिहासिक पारी के बाद, नीतीश ने सोशल मीडिया पर अपने पिता की आंसुओं में डूबी एक भावुक तस्वीर साझा की, जिसका शीर्षक था: "यह आपके लिए है डैड!" नितीश ने भारत के लिए ऐसे समय में मैदान में प्रवेश किया, जब सुबह के सत्र में ऋषभ पंत (28) और रवींद्र जडेजा (17) के आउट होने के बाद भारत 221/7 पर संघर्ष कर रहा था. बढ़ते दबाव से विचलित हुए बिना, 21 वर्षीय खिलाड़ी ने अविश्वसनीय धैर्य और दृढ़ संकल्प के साथ पारी खेली, जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की मजबूत गेंदबाजी लाइनअप के खिलाफ मौके पर खड़े होने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया.
मुत्याला रेड्डी को अपने बेटे की क्षमताओं पर अटूट विश्वास था, जिसके कारण उन्होंने 2016 में हिंदुस्तान जिंक में अपनी स्थिर नौकरी छोड़ दी, ताकि वे पूरी तरह से नितीश की क्रिकेट आकांक्षाओं पर ध्यान केंद्रित कर सकें. यह निर्णय आर्थिक कठिनाइयों, रातों की नींद हराम करने और अनगिनत बलिदानों के साथ आया, लेकिन मुत्याला ने अपनी प्रतिबद्धता में कभी कमी नहीं आने दी.