डेब्यू टेस्ट में पहली ही गेंद पर अफगानिस्तानी गेंदबाज ने रचा इतिहास, ऐसा रिकॉर्ड बनाकर दिग्गजों की लिस्ट में बनाई जगह

Bangladesh vs Afghanistan, Only Test : बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच एक मात्र टेस्ट मैच के दौरान अफगानिस्तानी गेंदबाज निजत मसूद (Nijat Masood) ने ऐतिहासिक कमाल कर दिखाया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Nijat Masood ने रचा इतिहास

Bangladesh vs Afghanistan, Only Test : बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच एक मात्र टेस्ट मैच के दौरान अफगानिस्तानी गेंदबाज निजत मसूद (Nijat Masood) ने ऐतिहासिक कमाल कर दिखाया है. बता दें कि निजत का यह डेब्यू टेस्ट मैच है. ऐसे में जब पहली बार टेस्ट मैच में गेंदबाजी करने आए तो निजत ने अपनी पहली ही गेंद पर बैटर को आउट कर इतिहास रच दिया. निजत मसूद अफगानिस्तान की ओर से टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में डेब्यू टेस्ट की पहली गेंद पर विकेट हासिल करने वाले पहले अफगानिस्तानी गेंदबाज बन गए हैं. वहीं, साल 1990 के बाद से टेस्ट में ऐसा कमाल करने वाले आठवें गेंदबाज बनने का गौरव हासिल कर लिया है. इसके अलावा निजत मसूद विश्व क्रिकेट के ऐसे 22वें गेंदबाज भी बने हैं जिन्होंने डेब्यू टेस्ट मैच की पहली गेंद पर विकेट चटकाने का अनोखा कमाल कर दिखाया है. 

साल 1990 से टेस्ट डेब्यू में पहली गेंद पर विकेट लेने वाले गेंदबाज
- रिचर्ड इलिंगवर्थ (1991)
- नीलेश कुलकर्णी (1997)
- चमिला गैमेज (2002)
- नाथन लियोन (2011)
- शमिंडा एरंगा (2011)
- डेन पीट (2014)
- हार्डस विलोजेन (2016)
- निजात मसूद (2023)

बता दें कि निजात ने बांग्लादेश ओपनर जाकिर हसन को आउट कर यह आनोखा कारनामा टेस्ट क्रिकेट में हासिल कर लिया है. निजात के इस कमाल को लेकर सोशल मीडिया पर फैन्स लगाातार ट्वीट कर रहे हैं.  मैच  में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. 

Advertisement

बांग्लादेश प्लेइंग XI
नजमुल हुसैन शान्तो, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, महमूदुल हसन जॉय, मुश्फिकुर रहीम, लिटन दास (कप्तान और विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, तस्किन अहमद, शोरफुल इस्लाम, एबादत हुसैन

Advertisement

अफगानिस्तान प्लेइंग XI
इब्राहिम जादरान, अब्दुल मलिक, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह, नासिर जमाल, अफसर जजई (विकेटकीपर), करीम जनत, अमीर हमजा, जहीर खान, निजात मसूद, यामीन अहमदजई

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* "रोहित शर्मा वेस्टइंडीज दौरे के बाद क्या बने रहेंगे टेस्ट टीम के कप्तान? सामने आई ये अपडेट
* ऋतुराज गायकवाड़ के बाद CSK के एक और खिलाड़ी ने चुन ली अपनी लाइफ पार्टनर, देखें सगाई की Photos

Advertisement
Featured Video Of The Day
Dehradun का 'London वाला Doctor'! फर्जी ऑपरेशन में 7 मौतों का सनसनीखेज खुलासा
Topics mentioned in this article