KKR vs LSG: निकोलस पूरन ने मचाया गदर, सहवाग, क्रिस गेल, ऋषभ पंत, मैक्सवेल को एक साथ छोड़ा पीछे

Nicholas Pooran, Fastest to 2000 IPL runs: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डन्स में निकोलस पूरन ने 36 गेंदों में 87 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान उन्होंने आईपीएल में अपने 2 हजार रन पूरे किए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Nicholas Pooran: निकोलस पूरन ने 36 गेंदों में 87 रनों की पारी खेली.

Nicholas Pooran, Fastest to 2000 IPL runs: कोलकाता ने ईडन गार्डन्स के मैदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज निकोलस पूरन का हाहाकार देखने को मिला. उन्होंने 36 गेंदों पर सात चौके और आठ गगनचुंबी छक्कों के दम पर नाबाद 87 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 241.67 का रहा. निकोलस पूरन ने 21 गेंदों पर अपना अर्द्धशतक पूरा किया. निकोलस की बल्लेबाजी के दम पर लखनऊ ने आईपीएल का अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया. इस दौरान निकोलस पूरन ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है.

निकोलस पूरन ने दिग्गजों को पछाड़ा

निकोलस पूरन ने अपनी इस पारी के दौरान आईपीएल में अपने 2 हजार रन भी पूरे किए. पूरन आईपीएल में सबसे तेज 2 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. पूरन ने 1198 गेंदों का सामना किया है. जबकि इस लिस्ट में टॉप पर आंद्रे रसेल हैं. आंद्रे रसेल आईपीएल में सबसे तेज 2 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 1120 गेंदों में 2 हजार रन पूरे किए हैं. पूरन ने वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल, ऋषभ पंत और ग्लेन मैक्सवेल से कम गेंदों में अपने 2 हजार आईपीएल रन पूरे किए हैं.

सबसे तेज़ 2000 आईपीएल रन (गेंदों के लिहाज से)

  • 1120 - आंद्रे रसेल
  • 1198 - निकोलस पूरन
  • 1211 - वीरेन्द्र सहवाग
  • 1251 - क्रिस गेल
  • 1306 - ऋषभ पंत
  • 1309 - ग्लेन मैक्सवेल

इसके अलावा निकोलस पूरन उन वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने आईपीएल में 2 हजार या उससे अधिक रन बनाए हैं. क्रिस गेल इस लिस्ट में टॉप पर हैं. गेल ने आईपीएल में 4965 रन बनाए हैं. जबकि पोलार्ड ने 3412, आंद्रे रसेल ने 2494, ड्वेन स्मिथ ने 2385 रन बनाए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2025 Purple Cap: किसके पास है पर्पल कैप, हार्दिक ने दिलचस्प बनाई रेस, यहां देखें सबसे अधिक विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज

Advertisement

यह भी पढ़ें:  KKR vs LSG: मिचेल मार्श ने रच दिया इतिहास, क्रिस गेल, विराट कोहली, डेविड वॉर्नर के रिकॉर्ड की बराबरी कर मचाया तहलका

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines: Waqf Amendment Act | Murshidabad Violence | Bihar | Durgesh Pathak | CBI
Topics mentioned in this article